CID Serial Upcoming Plot Shivaji Satam aka ACP Pradyuman Exit and Parth Samthaan Entry CID: नए एसीपी से नहीं खाएगी दया-अभिजीत की पटरी, सीआईडी शो में आने वाले हैं ये दिलचस्प ट्विस्ट, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीCID Serial Upcoming Plot Shivaji Satam aka ACP Pradyuman Exit and Parth Samthaan Entry

CID: नए एसीपी से नहीं खाएगी दया-अभिजीत की पटरी, सीआईडी शो में आने वाले हैं ये दिलचस्प ट्विस्ट

  • CID Serial Upcoming Twists: शिवाजी सतम के सीआईडी सीरियल छोड़ने के बाद अब पार्थ समाथान शो में नए एसीपी के तौर पर नजर आएंगे। उन्हें कहानी में एसीपी आयुष्मान का किरदार दिया गया है। पार्थ ने बताया कि कहानी आगे कैसे बढ़ेगी।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 April 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
CID: नए एसीपी से नहीं खाएगी दया-अभिजीत की पटरी, सीआईडी शो में आने वाले हैं ये दिलचस्प ट्विस्ट

टीवी सीरियल सीआईडी के फैंस उस वक्त शॉक्ड थे जब उन्हें पता चला कि लंबे वक्त तक शो में एसीपी प्रद्युम्न का किरदार निभा चुके एक्टर शिवाजी सतम को धारावाहिक से हटाया जा रहा है। कहानी में एक बम धमाके की वजह से एसीपी प्रद्युम्न की जान चली जाएगी और इस तरह शिवाजी पूरे 26 साल तक शो का हिस्सा रहने के बाद अब शो को अलविदा कह देंगे। उनकी जगह एक्टर पार्थ समाथान की शो में एंट्री होगी जो कि नए एसीपी का किरदार निभाते नजर आएंगे।

पार्थ की एंट्री को लेकर ऐसा है पब्लिक रिएक्शन

पार्थ को दया और अभिजीत के नए बॉस के तौर पर देखने के लिए फैंस सुपर एक्साइटेड हैं, लेकिन साथ ही साथ कई लोग थोड़े निराश भी हैं। क्योंकि सोशल मीडिया पर चल रही गॉसिप्स की मानें तो कुछ फैंस चाहते थे कि अभिजीत या दया में किसी को एसीपी बनाया जाना चाहिए। शो में पार्थ अब एसीपी आयुष्मान के किरदार में दिखाई पड़ेंगे। उन्होंने आजतक के साथ बातचीत में बताया कि वह शो को लेकर कितने एक्साइटेड हैं और यह सीरियल उनके लिए कौन सी चुनौतियां लेकर आने वाला है।

पार्थ बोले- घरवालों को पहले यकीन नहीं हुआ

एसीपी आयुष्मान का किरदार करने जा रहे पार्थ समाथान ने बताया, "हम सोनी टीवी का यह शो देखते हुए ही बड़े हुए हैं। जब मैंने अपने परिवार के साथ यह बात डिसकस की तो उन्हें शुरू में लगा कि मैं मजाक कर रहा हूं। लेकिन बाद में उन्हें मुझ पर बहुत फक्र महसूस हुआ। नई कहानी के साथ यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि इस तरह का कोलैबोरेशन करूंगा। मैंने पहले रोमांटिक शोज में काम किया है। यह (CID) थोड़ा थ्रिलर स्पेस है, और हर किसी को इसके बारे में अच्छी तरह पता है, इसलिए मुझे इसका हिस्सा बनने पर बहुत खुशी है।"

सीआईडी में एसीपी की मौत के बाद क्या होगा?

अब बात आती है कि सीआईडी धारावाहिक में आगे आने जा रहे ट्विस्ट और टर्न्स की तो पार्थ ने कहा कि अभी चीजों को लेकर बहुत सारा तनाव है। बातचीत के दौरान पार्थ समाथान ने बताया, "शो में आगे एसीपी प्रद्युम्न की मौत हो जाएगी, शायद उनका मर्डर कर दिया जाएगा, और उनका केस सॉल्व करने के लिए एक नया एसीपी अपॉइंट किया जाएगा। ऐसा नहीं होगा कि हर कोई आते ही मेरे ऑर्डर्स मानना शुरू कर देगा, क्योंकि उन सभी के लिए मुझ जैसे यंग लड़के को अपना बॉस स्वीकार करना आसान नहीं होगा। इसलिए बहुत सारा मनमुटाव और तनाव किरदारों के बीच देखने को मिलेगा।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।