Is Paras Kalnawat Quitting Kundali Bhagya Show Actor Clearify I Am Not Going Anywhere Rajveer Will Be Here Kundali Bhagya: क्या पारस कलनावत ने शो को कहा अलविदा? एक्टर बोले- राजवीर आपके दिल में रहेगा, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीIs Paras Kalnawat Quitting Kundali Bhagya Show Actor Clearify I Am Not Going Anywhere Rajveer Will Be Here

Kundali Bhagya: क्या पारस कलनावत ने शो को कहा अलविदा? एक्टर बोले- राजवीर आपके दिल में रहेगा

पारस कलनावत को शो कुंडली भाग्य में काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन हाल ही में खबर आई कि वह शो छोड़ रहे हैं जिससे फैंस काफी दुखी हुए।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 May 2024 06:38 AM
share Share
Follow Us on
Kundali Bhagya: क्या पारस कलनावत ने शो को कहा अलविदा? एक्टर बोले- राजवीर आपके दिल में रहेगा

एकता कपूर का शो कुंडली भाग्य साल 2017 से चलता आ रहा है। कुंडली भाग्य की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर की जोड़ी से शुरू हुए इस शो में कई एक्टर्स जुड़े हैं। हालांकि श्रद्धा अब तक शो से जुड़ी हैं। मार्च में शो में लीप भी आया था जिसके बाद इससे नई स्टार कास्ट जुड़ी जैसे कि पारस कलनावत, बसीर अली और सना सैय्यद। हालांकि शो की टीआरपी कुछ अच्छी नहीं जा रही है कुछ महीनों से जिसके बाद खबर आने लगी कि पारस और सना शो छोड़ रहे हैं। अब पारस ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है।

पारस ने बताया सच

पारस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने किरदार राजवीर के लुक में फोटो शेयर की और लिखा कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान ना दें जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। मैं शो नहीं छोड़ रहा हूं। राजवीर आपके दिलों में ही रहेगा।

पारस के इस स्टेटमेंट से उनके फैंस खुश हो जाएंगे क्योंकि राजवीर के किरदार में उन्हें दर्शक पसंद करने लगे थे और अब नए चेहरे के लिए वह तैयार नहीं थे। ऐसा कहा जा रहा था कि पारस और बसीर उनके किरदारों की कहानी से खुश नहीं थे इसलिए उन्होंने शो छोड़ने का फैसला लिया। खैर पारस ने तो क्लीयर कर दिया है अब बसीर की तरफ से रिएक्शन आना बाकी है।

अनुपमा में थे पारस

बता दें कि पारस को शो अनुपमा से फेम मिला था। इस शो में वह अनुपमा के बेटे समर शाह का किरदार निभाते थे जिसे दर्शक पसंद भी करते थे। हालांकि फिर राजन शाही ने उन्हें शो से निकाल दिया क्योंकि पारस किसी दूसरे चैनल के शो झलक दिखलाजा 10 में पार्टिसिपेट करना चाहते थे।

खैर वापस शो कुंडली भाग्य की बात करें तो सना को लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि वह प्रेग्नेंट हैं अपने पहले बेबी को लेकर इसलिए हो सकता है वह शो छोड़ दें। अब यह खबर कितनी सच है और कितनी गलत यह तो सना ही बता पाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।