khichdi 3 announced jd majethia confirm third installment with old star cast during Farah Khan cooking comedy show Khichdi 3: ‘खिचड़ी 3’ हुई अनाउंस, ‘खिचड़ी 1’ को अगले महीने किया जा सकता है री-रिलीज, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीkhichdi 3 announced jd majethia confirm third installment with old star cast during Farah Khan cooking comedy show

Khichdi 3: ‘खिचड़ी 3’ हुई अनाउंस, ‘खिचड़ी 1’ को अगले महीने किया जा सकता है री-रिलीज

Khichdi 3: ‘खिचड़ी 3’ की अनाउंसमेंट हो गई है। फराह खान के शो में जेड़ी मजेठिया ने बताया कि फिल्म दो साल बाद सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 12:48 PM
share Share
Follow Us on
Khichdi 3: ‘खिचड़ी 3’ हुई अनाउंस, ‘खिचड़ी 1’ को अगले महीने किया जा सकता है री-रिलीज

साल 2002 की बात है। पूरा परिवार साथ बैठकर टीवी का फेमस कॉमेडी शो ‘खिचड़ी’ देखता था और ठहाके भी लगाता था। ये शो दो साल तक चला और फिर बंद हो गया। जब डिमांड बढ़ी तब इस पर फिल्म बनाई गई। इस फिल्म का पहला पार्ट ‘खिचड़ी: द मूवी’ साल 2010 में और दूसरा पार्ट ‘खिचड़ी 2: मिशन पंथुकिस्तान’ साल 2023 में रिलीज हुआ था। वहीं अब इसका तीसरा पार्ट आने वाला है।

कब रिलीज होगी फिल्म?

एक्टर-प्रोड्यूसर जेड़ी मजेठिया ने फराह खान के शो में इस बात की अनाउंसमेंट की है। याद दिला दें, जेड़ी मजेठिया ‘खिचड़ी’ में हिमांशु के किरदार में नजर आते हैं। वीडियो में फराह ने जेड़ी मजेठिया से पूछा, ‘पार्ट-3 आ रही है या नहीं?’ इस पर जेड़ी मजेठिया, ‘आपके चैनल पर मैं इस बात की अनाउंसमेंट करता हूं कि 2027 में जब हमारे शो के 25 साल पूरे हो जाएंगे तब हम पार्ट-3 रिलीज करेंगे।’

फराह भी आएंगे नजर

जेड़ी मजेठिया ने आगे कहा, ‘4 मई के दिन वर्ल्ड लाफ्टर डे है। अब ट्रेंड चल पड़ा है फिल्में री-रिलीज करने का तो हम सोच रहे हैं कि पार्ट 1 को री-रिलीज करें। अभी कोशिश चल रही है।’ इसके बाद फराह ने पूछा कि क्या तीसरे पार्ट में मेरा रोल होगा। इस पर जेड़ी ने कहा, ‘हां! बिल्कुल होगा न। आपके बिना फिल्म बनेगी ही नहीं।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।