Shoaib Ibrahim congratulate manisha rani after jhalak dikhla jaa 11 victory deepika kakar says bura to lagta hai JDJ 11 में मनीषा रानी की जीत पर बोलीं- दीपिका बुरा तो लगता है, देखें शोएब ने क्या कहा, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीShoaib Ibrahim congratulate manisha rani after jhalak dikhla jaa 11 victory deepika kakar says bura to lagta hai

JDJ 11 में मनीषा रानी की जीत पर बोलीं- दीपिका बुरा तो लगता है, देखें शोएब ने क्या कहा

  • मनीषा रानी के झलक दिखला जा 11 जीतने के बाद शोएब इब्राहिम और उनकी पत्नी दीपिका ने उन्हें अपने व्लॉग में बधाई दी है, साथ ही अपनी हार पर दुख जताया है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 March 2024 01:19 PM
share Share
Follow Us on
JDJ 11 में मनीषा रानी की जीत पर बोलीं- दीपिका बुरा तो लगता है, देखें शोएब ने क्या कहा

झलक दिखला जा 11 को इसका विनर मिल चुका है। मनीषा रानी इस सीजन की विजेता बन चुकी हैं। शोएब इब्राहिम के साथ उनकी कड़ी टक्कर थी। बिग बॉस ओटीटी 2 की तरह झलक में भी वाइल्ड कार्ड एंट्री ने शो जीत लिया। अब मनीषा की जीत पर शोएब इब्राहिम और उनकी वाइफ दीपिका कक्कड़ का रिऐक्शन वायरल हो रहा है। उन्होंने अपने रीसेंट व्लॉग में झलक दिखला जा विनर मनीषा रानी को बधाई भी दी।

शोएब बोले, अल्लाह का शुक्र है

शोएब इब्राहिम और दीपिका के फैन्स उन्हें जीतते देखना चाहते थे। लोगों को लग रहा था कि वह टीवी का पॉप्युलर फेस हैं तो इसका फायदा मिल सकता है। हालांकि मनीषा रानी के फैन्स ने उनको भरपूर सपोर्ट किया। अपने व्लॉग में शोएब बोले, मनीषा और उनके सभी फैन्स को ढेर सारी बधाइयां। मैं बस यही कहूंगा कि हार-जीत है, होती रहती है। मैं इस कॉम्पिटीशन में इतने आगे आ पाया। इस बात के लिए अल्लाह का शुक्रगुजार हूं। मैंने बहुत मेहनत की थी। आप सबने मुझे इतने वोट दिए। अल्ला ने मेरी इच्छा पूरी की क्योंकि मैं फिनाले तक पहुंचना चाहता था। मैं टॉप 5 तक पहुंचा। मैं टॉप 3 में गया।

दीपिका ने जताया दुख

शोएब ने कहा कि वह अपनी जर्नी को जिंदगीभर याद रखेंगे। बोले, पहले से फिनाले एपिसोड तक की जर्नी यादगार थी। दीपिका कक्कड़ बोलीं, थोड़ा बुरा लगता है। 17 हफ्तों की जर्नी और इतनी मेहनत। दीपिका ने शोएब की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें फैन्स का प्यार मिला। दीपिका ने कहा कि जीत के इतने करीब आकर ना जीतना दिल तोड़ने वाला होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।