Shraddha Arya Quit Kundali Bhagya Show After 7 Years प्रेग्नेंट श्रद्धा आर्या ने छोड़ा कुंडली भाग्य, इमोशनल होकर लिखा- इस शो ने मुझे..., Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीShraddha Arya Quit Kundali Bhagya Show After 7 Years

प्रेग्नेंट श्रद्धा आर्या ने छोड़ा कुंडली भाग्य, इमोशनल होकर लिखा- इस शो ने मुझे...

कुंडली भाग्य शो के शुरुआत साल 2017 में हुई थी और अब तक शो चल रहा है। शो के शुरुआत से श्रद्धा आर्या इस फिल्म का हिस्सा रही हैं। लेकिन अब श्रद्धा ने शो छोड़ दिया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 07:29 PM
share Share
Follow Us on
प्रेग्नेंट श्रद्धा आर्या ने छोड़ा कुंडली भाग्य, इमोशनल होकर लिखा- इस शो ने मुझे...

श्रद्धा आर्या का शो कुंडली भाग्य दर्शकों के फेवरेट शो में से एक है। इस शो में श्रद्धा के काम को काफी पसंद किया गया है। एक्ट्रेस को इस शो में साढ़े 7 साल हो गए हैं काम करते हुए और अब उन्होंने इस शो को छोड़ दिया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसकी अनाउंसमेंट की है और बताया कि उनके लिए यह कितना मुश्किल था। एक्ट्रेस का मैसेज पढ़कर फैंस भी इमोशनल हो गए हैं।

शो की जर्नी दिल के करीब

श्रद्धा ने वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कई फोटोज दिखा रही हैं। शो के हर किरदार के साथ उनकी फोटोज हैं। वीडियो शेयर कर श्रद्धा ने लिखा, ‘आप विश्वास नहीं करेंगे कि इस कैप्शन को मैंने 25 बार लिखकर डिलीट किया है क्योंकि कुछ नहीं..कोई शब्द नहीं है जो ये बयां कर सके कि मेरे दिल में अभी क्या है। वो मोमेंट पर जब मैंने अपने सबसे ज्यादा सक्सेसफुल, लंबे और लॉयल काम को अलविदा कहा। इस शो ने मुझे बढ़ते हुए देखा है...एक गूफी गर्ल से एक शादीशुदा रिस्पॉन्सिबल मॉम टू बी बनने को लेकर। सोचिए ये जर्नी मेरे दिन के कितने करीब है।’

साढ़े 7 साल का प्रीता का सफर

श्रद्धा ने आगे लिखा, 'साढ़े 7 साल प्रीता बनना मेरे लिए रियल लाइफ फेयरी टेल है जिसमें फैंसी कपड़े थे, फेम, पॉपुलैरिटी, शानदार टीम और को एक्टर्स, ट्रैवल, ग्लैमर, चैलेंजिंग सीन, डांस, ड्रामा और सब कुछ जो हर आर्टिस्ट को चाहिए।'

आखिर में सभी को धन्यवाद देते हुए श्रद्धा ने लिखा, 'थैंक्यू एकता कपूर मुझे चुनने के लिए और मुझे ये शानदार एक्सपीरियंस देने के लिए। थैंक्यू जीटीवी, मेरे सभी को-स्टार्स, शो के क्रू, डायरेक्टर्स, राइटर्स, सिनेमाटोग्राफर्स, एडी, ईपी, प्रोडक्शन हेड, स्टाइलिस्ट, खूबसूरत टीम, स्पॉट दादा और सभी को जिनकी वजह से ये जर्नी पूरी हो पाई। कुंडली भाग्य...तुम हमेशा मेरे बेबी रहोगे।'

बता दें कि श्रद्धा जल्द ही मां बनने वाली हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की गोदभराई हुई थी जिसकी तस्वीरें और वीडियोज उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं। एक्ट्रेस की नई जर्नी के लिए फैंस उन्हें बहुत बधाई दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।