Tejasswi Prakash Reveals Why She Decided to Be Actress College Incident Change Her Life तेजस्वी प्रकाश की ऐसी फोटो लेकर किसी ने कर दी अपलोड, बताया कब लिया एक्ट्रेस बनने का फैसला, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTejasswi Prakash Reveals Why She Decided to Be Actress College Incident Change Her Life

तेजस्वी प्रकाश की ऐसी फोटो लेकर किसी ने कर दी अपलोड, बताया कब लिया एक्ट्रेस बनने का फैसला

  • Tejasswi Prakash: तेजस्वी प्रकाश ने बताया कि कैसे कॉलेज में हुई एक बुलींग की घटना के बाद उन्होंने एक्ट्रेस बनने का फैसला किया। इससे पहले तक वह हमेशा 9 से 5 की नौकरी करने का सोचा करती थीं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 April 2025 09:47 PM
share Share
Follow Us on
तेजस्वी प्रकाश की ऐसी फोटो लेकर किसी ने कर दी अपलोड, बताया कब लिया एक्ट्रेस बनने का फैसला

टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश का करियर बीते कुछ महीनों में काफी तेजी से ऊपर गया है। कई धारावाहिकों में काम करने के बाद जब वह सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 15 में नजर आईं तो उनके करियर ने जबरदस्त जंप लिया, इसके बाद वह कुछ और रियलिटी शोज में दिखीं और फिर 'सेलेब्रिटी मास्टर शेफ' के जरिए तारीफें लूटीं। तेजस्वी प्रकाश को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है, लेकिन उन्हें यह पहचान इतनी आसानी से नहीं मिली।

एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं तेजस्वी पर...

सेलेब्रिटी मास्टर शेफ में टॉप 5 तक पहुंचीं तेजस्वी प्रकाश ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ बातचीत में बताया कि कैसे उन्होंने भी एक आम जिंदगी जी है जैसे ज्यादातर लोग जीते हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि एक्टिंग उनकी फर्स्ट करियर चॉइज नहीं थी, लेकिन फिर कॉलेज में हुए एक वाकये ने उनकी जिंदगी बदलकर रख दी। तेजस्वी ने बताया कि वह एक इंजीनियरिंग की स्टूडेंट थीं और स्टूडियो गर्ल थीं, वह भी तमाम लोगों की तरह अपनी लाइफ में 9 से 5 की नौकरी करके खुश रहना चाहती थीं।

किसी ने वो फोटो खींचकर अपलोड कर दी

फिर ऐसा क्या हुआ कि उनकी जिंदगी बदल गई? तेजस्वी ने कॉलेज में हुई एक घटना के बारे में बताया कि कैसे उन्हें बुली किया गया था। एक्ट्रेस ने बताया कि महज 17 साल की उम्र में उन्होंने देखा कि कॉलेज फेस्ट के दौरान स्टेज काफी गंदा पड़ा हुआ था। तेजस्वी ने बताया, "मैं सोची साफ कर देती हूं। उसी दौरान किसी ने मेरी फोटो खींचकर अपलोड कर दी, और लिख दिया कि तेजस्वी वो कर रही है जो करने में वो माहिर है। जब मुझे इस पोस्ट के बारे में पता चला तो मुझे बहुत बेइज्जती महसूस हुई।"

तब पहली बार हुआ इस बात का अहसास

तेजस्वी ने बताया कि वह दौड़ती हुई घर गईं और खूब रोईं। वह पूरी रात रोईं और उसी रात मुझे पहली बार इस बात का अहसास हुआ कि मुझे दुनिया के सामने खुद को साबित करने की जरूरत है। तेजस्वी ने बताया कि उसी साल उन्होंने अपने कॉलेज में आयोजित हुए ब्यूटी पेन्जेंट के लिए अप्लाई किया। हालांकि तब वह मॉडलिंग के बेसिक्स भी नहीं जानती थीं। लेकिन वह जीत गईं और अगले ही दिन उन्होंने एक सीरियल के लिए ऑडिशन दिया। तेजस्वी ने बताया कि उनकी मां ने उनसे कहा कि ट्राय करके देखते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।