Urfi Javed Trolled For Hiding Her Face By Jacket At Airport Video Goes Viral On Social Media 'ये अल्लाह का कहर है...', उर्फी जावेद के चेहरे का हुआ बुरा हाल, एयरपोर्ट पर मुंह छुपाती आईं नजर, वीडियो वारयल, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीUrfi Javed Trolled For Hiding Her Face By Jacket At Airport Video Goes Viral On Social Media

'ये अल्लाह का कहर है...', उर्फी जावेद के चेहरे का हुआ बुरा हाल, एयरपोर्ट पर मुंह छुपाती आईं नजर, वीडियो वारयल

  • उर्फी हमेशा ही अपने अतरंगी फैशन की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि, उन्हें अक्सर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। इसी बीच अब उर्फी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपना चेहरा छिपाती नजर आ रही हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 30 March 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on
'ये अल्लाह का कहर है...', उर्फी जावेद के चेहरे का हुआ बुरा हाल, एयरपोर्ट पर मुंह छुपाती आईं नजर, वीडियो वारयल

सोशल मीडिया पर अपने फैशन से बवाल मचाने वाली एक्ट्रेस उर्फी जावेद आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उर्फी हमेशा ही अपने अतरंगी फैशन की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि, उन्हें अक्सर अपने इन्हीं अजीबो-गरीब ड्रेसिंग सेंस की वजह से ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। इसी बीच अब उर्फी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपना चेहरा छिपाती नजर आ रही हैं। उर्फी के चेहरे का हाल देखकर फैंस भी हैरान हैं।

जैकेट से छुपाया चेहरा

दरअसल, उर्फी जावेद हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट के बाहर निकलते हुए स्पॉट हुईं। आमतौर पर देखा जाता है कि उर्फी पैपराजी को देखते ही उन्हें जमकर पोज देती हैं, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ। पैप्स को देखते ही उर्फी जैकेट से अपना छुपाती हुई तेजी से कार की तरफ भागती नजर आईं। कोई कुछ समझ पाता उससे पहले उर्फी वहां से निकल गईं।

पूरी तरह से लाल था चेहरे

उर्फी जावेद का पूरा चेहरा लाल नजर आय। दरअसल, उर्फी काफी वक्त से अपने चेहरे की एलर्जी से परेशान हैं। एयरपोर्ट वाले वीडियो में भी उर्फी का चेहरा पूरी तरह से लाल दिख रहा है। चेरहे की इसी रेडनेस को उर्फी छिपाती दिखीं। हालांकि, इस पर भी उर्फी बुरी तरह से ट्रोल रही हैं। एक यूजर ने कमेंट कर पूछा, 'क्या तुम्हारे गाल पर किसी ने चांटा मारा है?' एक दूसरा यूजर लिखता है, ' ये अल्लाह का कहर हैं।' वहीं, कई यूजर्स ने उर्फी के जल्द ठीक होने की बात लिखी है।

ये भी पढ़ें:कौन हैं 'तारक मेहता' में 'दयाबेन' को रिप्लेस करने वाली एक्ट्रेस? फोटो हुई वायरल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।