Who Is Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah New Dayaben Is Kajal Pisal REPLACED Disha Vakani In Asit Modi Show कौन हैं 'तारक मेहता' में दिशा वकानी को रिप्लेस करने वाली एक्ट्रेस, निभाएगी 'दयाबेन' का रोल! फोटो हुई वायरल, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीWho Is Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah New Dayaben Is Kajal Pisal REPLACED Disha Vakani In Asit Modi Show

कौन हैं 'तारक मेहता' में दिशा वकानी को रिप्लेस करने वाली एक्ट्रेस, निभाएगी 'दयाबेन' का रोल! फोटो हुई वायरल

  • तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सबसे ज्यादा जेठालाल और दयाबेन के किरदार को पसंद किया जाता है, लेकिन काफी समय से ये शो बिना दयाबेन के ही चल रहा था। फैंस लंबे वक्त से दयाबेन यानी दिशा वकानी के लौटने का इंतजार कर रहे थे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 30 March 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
कौन हैं 'तारक मेहता' में दिशा वकानी को रिप्लेस करने वाली एक्ट्रेस, निभाएगी 'दयाबेन' का रोल! फोटो हुई वायरल

टीवी का पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो की कहानी ही नहीं, बल्कि इसके किरदार भी दर्शकों के बीच काफी चर्चा में रहते हैं। शो में सबसे ज्यादा जेठालाल और दयाबेन के किरदार को पसंद किया जाता है, लेकिन काफी समय से ये शो बिना दयाबेन के ही चल रहा था। फैंस लंबे वक्त से दयाबेन यानी दिशा वकानी के लौटने का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब खबर आ रही है कि मेकर्स की दयाबेन को लेकर तलाश पूरी हो गई है।

शुरू हो गया है मॉक शूट

जी हां, असित मोदी को उनके शो के लिए नई दयाबेन मिल गई है। असित मोदी ने न्यूज18 के साथ खास बातचीत में कन्फर्म किया कि दिशा वकानी शो में वापस नहीं लौटेंगी, लेकिन दयाबेन के किरदार के लिए उनकी खोज लगभग पूरी हो चुकी है। यही नहीं नई दयाबेन के साथ मॉक शूट भी शुरू हो गया है। अब हर किसी के मन में एक ही सवाल आ रहा है कि ये अभिनेत्री आखिर कौन है, जो दयाबेन के किरदार में नजर आएगी।

इस एक्ट्रेस के शो में आने की चर्चा

रिपोर्ट्स की मानें तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी ने कथित तौर पर काजल पिसल को फाइनल कर लिया है, जिन्होंने 'दयाबेन' के रोल के लिए ऑडिशन देने के लिए कड़ी मेहनत की थी। हालांकि इससे पहले, ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में, काजल ने कहा था, 'वह TMKOC मेकर्स से कॉल आने का इंतजार कर रही थीं, लेकिन उन्हें कभी कॉल नहीं आया।' इससे उन्हें एहसास हुआ कि 'दयाबेन' की भूमिका काजल के लिए नहीं थी।

असित मोदी ने काजल को लेकर किया था रिएक्ट

असित मोदी ने एबीपी को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'मुझे नहीं पता कि यह अफवाह कौन फैला रहा है। मैं तो यह भी नहीं जानता कि काजल पिसल कौन हैं। मैं उनसे कभी मिला भी नहीं हूं। इससे पहले भी कई अभिनेत्रियों के नाम लिए गए हैं, जिनके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।' फिलहाल अभी तक ये कंफर्म नहीं हुआ है कि दयाबेन का किरदार कौन निभा हैं। वो काजल हैं या फिर कोई और।

ये भी पढ़ें:'उनके पास कैंची थी...', मलाइका अरोड़ा के लिविंग रूम में घुस गया था पागल फैन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।