जियो vs एयरटेल: 100 रुपये में 90 दिन वैलिडिटी और JioHotstar, देखें किसका प्लान पैसा वसूल airtel rs 100 data pack vs jio rs 100 data pack check which is more value for money, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़airtel rs 100 data pack vs jio rs 100 data pack check which is more value for money

जियो vs एयरटेल: 100 रुपये में 90 दिन वैलिडिटी और JioHotstar, देखें किसका प्लान पैसा वसूल

Jio और Airtel दोनों के पास 100 रुपये कीमत वाला डेटा पैक है, लेकिन दोनों में मिलने वाले बेनिफिट्स में काफी अंतर है। यहां हम आपको जियो और एयरटेल के 100 रुपये के डेटा पैक का कंपेरिजन करके बता रहे हैं। आप भी जानिए कौन सा डेटा पैक पैसा वसूल है...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 March 2025 12:33 PM
share Share
Follow Us on
जियो vs एयरटेल: 100 रुपये में 90 दिन वैलिडिटी और JioHotstar, देखें किसका प्लान पैसा वसूल

IPL सीजन आज से शुरू हो रहा है और सभी कंपनियां क्रिकेट फैन्स को लुभाने के लिए फ्री JioHotstar प्लान्स की पेशकश कर रही हैं। Jio और Airtel अपने कुछ डेटा प्लान्स के साथ भी फ्री जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन की पेशकश कर रहे हैं। Jio और Airtel, दोनों के पास 100 रुपये का डेटा पैक है, लेकिन दोनों में मिलने वाले बेनिफिट्स में काफी अंतर है। एक कंपनी अपने प्लान में केवल 30 दिनों की वैलिडिटी दे रही है, तो दूसरी 90 दिनों की। यहां हम आपको जियो और एयरटेल के 100 रुपये के डेटा पैक का कंपेरिजन करके बता रहे हैं। आप भी जानिए कौन सा डेटा पैक पैसा वसूल है...

एयरटेल 100 रुपये डेटा पैक

airtel rs 100 data pack, jio rs 100 data pack

एयरटेल का 100 रुपये का डेटा पैक 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और उसमें ग्राहकों को कुल 5GB डेटा मिलता है। यूजर इस डेटा को एक दिन में भी यूज कर सकते हैं या 30 दिनों तक चला सकते हैं। 5GB डेटा कोटा समाप्त हो जाने के बाद प्रति एमबी 50 पैसे की दर से भुगतान करना होगा। ध्यान रहें कि यह एक डेटा पैक है और यह तभी काम करेगा जब आपके पास पहले से एक एक्टिव बेस प्लान हो। इस प्लान में ग्राहकों को 30 दिनों के लिए JioHotstar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

ये भी पढ़ें:IPL लवर्स की मौज, जियो, एयरटेल और Vi के इन 22 प्लान्स के साथ JioHotstar फ्री

जियो 100 रुपये डेटा पैक

airtel rs 100 data pack, jio rs 100 data pack

जियो का 100 रुपये का डेटा पैक 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें ग्राहकों को कुल 5GB डेटा मिलता है। यूजर इस डेटा को एक दिन में भी यूज कर सकते हैं या 90 दिनों तक चला सकते हैं। 5GB डेटा कोटा समाप्त हो जाने के बाद 64Kbps की स्पीड से इंटरनेट यूज करना जारी रखा जा सकता है। ध्यान रहें कि यह एक डेटा पैक है और यह तभी काम करेगा जब आपके पास पहले से एक एक्टिव बेस प्लान हो। इस प्लान में ग्राहकों को 90 दिनों के लिए JioHotstar (मोबाइल/टीवी) का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

जियो के अनुसार, जियो मासिक प्लान लेने वाले ग्राहकों को दूसरे और तीसरे महीने का जियो हॉटस्टार बेनिफिट पाने के लिए प्लान की समाप्ति के 48 घंटों के भीतर अपने बेस प्लान को रिचार्ज करना होगा।

कौन सा प्लान ज्यादा बेहतर

यहां साफतौर पर देखा जा सकता है कि जियो का प्लान ज्यादा पैसा वसूल है। दोनों ही प्लान की कीमत 100 रुपये है लेकिन जियो अपने ग्राहकों को एयरटेल प्लान से 60 दिन ज्यादा वैलिडिटी दे रहा है। जियो इस प्लान के ग्राहकों को 90 दिनों के किए जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन दे रहा है, जो एयरटेल के 60 दिन ज्यादा है। यानी यहां साफतौर पर जियो का प्लान ज्यादा वैल्यू फॉर मनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।