फुल चार्ज में 100 घंटे चलेंगे यह ट्रांसपेरेंट केस वाले ईयरबड्स, कीमत 2500 रुपये से कम
देसी ब्रांड बोट अपना नया ऑडियो डिवाइस लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी अब भारत में boAt Nirvana Crystl earbuds लॉन्चच करने वाली है। इसकी माइक्रोसाइट अमेजन पर लाइव हो गई है, जहां कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट, स्पेशल प्राइस के साथ इसके कुछ खास फीचर्स की जानकारी दी है।

देसी ब्रांड बोट अपना नया ऑडियो डिवाइस लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी अब भारत में boAt Nirvana Crystl earbuds लॉन्चच करने वाली है। इसकी माइक्रोसाइट अमेजन पर लाइव हो गई है, जहां कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट, स्पेशल प्राइस के साथ इसके कुछ खास फीचर्स की जानकारी दी है। ईयरबड्स का डिजाइन एकदम स्टाइलिश है। इसके केस का ढक्कन ट्रांसपेरेंट हैं, जिससे अंदर रखे ईयरबड्स साफ नजर आते हैं।

अमेजन पर लाइव माइक्रोसाइट के अनुसार, boAt Nirvana Crystl ईयरबड्स आधिकारिक तौर पर 21 मार्च को दोपहर 12 बजे भारतीय बाजार में लॉन्च होंगे। ईयरबड्स को 2,499 रुपये के स्पेशल प्राइस पर लॉन्च किया जाएगा। ईयरबड्स की साइट अमेजन पर लाइव है, जिससे हिंट मिलता है कि इसे कंपनी की साइट के अलावा अमेजन से खरीदा जा सकेगा।

तीन कलर में आएंगे नए ईयरबड्स
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ईयरबड तीन कलर ऑप्शन - ब्लैक, येलो और रेड में आएगा। जैसा कि हम बता चुके हैं ईयरबड ट्रांसपेरेंट के साथ आएगा। केस के निचले हिस्से में चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट दिया गया है जबकि केस पर ईयरबड्स के लिए लेफ्ट और राइट निशान भी दिखाई देते हैं।
फुल चार्ज में 100 घंटे का प्लेटाइम
फीचर्स की बात करें तो ईयरबड्स में 32dB तक का एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन का सपोर्ट मिलेगा। यह स्पैटियल ऑडियो देगा और इसमें boAt की सिग्नेचर साउंड तकनीक भी होगी। कंपनी ने यह भी बताया है कि ईयरबड्स में 100 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलेगा और इसमें boAt हियरेबल्स ऐप का सपोर्ट भी मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।