OnePlus 12 पर पूरे 12000 रुपये की छूट, केवल दो दिनों के लिए आई है ये डील
बंपर छूट पर OnePlus फोन डिस्काउंट खरीदने का बड़ा मौका ग्राहकों को खास छूट के चलते Red Rush Sale में मिल रहा है। OnePlus 12 पर पूरे 12 हजार रुपये तक की छूट दी गई है।

टेक ब्रैंड वनप्लस की ओर से इन दिनों OnePlus Red Rush Sale की घोषणा की गई है, जिसकी शुरुआत बीते 4 मार्च से हो चुकी है और इसका फायदा 9 मार्च तक मिलेगा। इस सेल के दौरान एक जबरदस्त डील का फायदा OnePlus 12 पर मिल रहा है। अगर आप अगले दो दिनों के अंदर यह फोन खरीदते हैं तो आपको 12 हजार रुपये तक की तगड़ी छूट का फायदा मिल सकता है। आइए आपको इस लिमिटेड टाइम ऑफर के बारे में विस्तार से बताते हैं।
सेल के दौरान Red Rush Sale में OnePlus 12 का 16GB रैम वाला वेरियंट 8000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट पर मिल रहा है और 69,999 रुपये कीमत वाले वेरियंट को अब 61,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है। इस फोन को खरीदते वक्त ग्राहक अगर HDFC बैंक कार्ड, SBI बैंक कार्ड या फिर अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ EMI लेनदेन करते हैं तो 4000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है।
ठीक इसी तरह 12GB रैम वाले वेरियंट को 64,999 रुपये कीमत के बजाय 56,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है और इसपर भी 8000 रुपये की सीधी छूट मिल रही है। अगर बैंक ऑफर्स का पूरा फायदा लिया जाए तो इसकी कीमत 52,999 रुपये रह जाएगी।
ऐसे हैं OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशंस
वनप्लस डिवाइस में 6.82 इंच का ProXDR डिस्प्ले दिया गया है और इस LTPO डिस्प्ले को 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। 4500nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करने वाले डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा दी गई है। फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ इसमें 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज स्पेस दिया गया है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो OnePlus 12 में बैक पैनल पर 50MP मेन सेंसर के साथ 48MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 64MP टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन में 5400mAh क्षमता वाली बैटरी को 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।