मौज: 99 रुपए में 17 दिन नहीं कटेगा फोन, करें अनलिमिटेड बातें, FREE में देखें 450 TV चैनल
बीएसएनएल ने एक नई सर्विस शुरू की है जिसके तहत कंपनी सभी प्लान्स के साथ 450 से ज्यादा फ्री टीवी चैनल्स का सब्सक्रिप्शन दे रही है। बीएसएनएल के 99 रुपये वाले प्लान यूजर्स भी 450+ टीवी चैनल देख पाएंगे:

BSNL Giving 450 TV Channels for FREE: बीएसएनएल यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। बीएसएनएल ने एक नई सर्विस शुरू की है जिसके तहत कंपनी सभी प्लान्स के साथ 450 से ज्यादा फ्री टीवी चैनल्स का सब्सक्रिप्शन दे रही है। बीएसएनएल ने इस सर्विस को BiTV नाम दिया है।
इस कदम के साथ, बीएसएनएल खुद को पारंपरिक केबल टीवी और डीटीएच सेवाओं के ऑप्शन के रूप में स्थापित कर रहा है, जिससे ग्राहक सीधे अपने डिवाइस पर लाइव टीवी स्ट्रीम कर सकते हैं।
BSNL के 99 रुपये और 439 रुपये के वॉयस-ओनली प्लान के साथ भी मिलेगा BiTV का फायदा
बीएसएनएल के पास दो ऐसे प्लान्स हैं जिसमें सिर्फ वॉयस कॉल और वॉयस + एसएमएस दोनों का फायदा मिलता है। बीएसएनएल के इन प्लान्स की कीमत 99 रुपये और 439 रुपये है। अब इन दोनों प्लान्स के साथ बीएसएनएल यूजर्स BiTV भी फायदा उठा सकते हैं।

बीएसएनएल ने स्पष्ट किया है कि BiTV सभी बीएसएनएल मोबाइल यूजर्स के लिए उपलब्ध है, चाहे उनका प्लान कुछ भी हो। यहां तक कि केवल वॉयस प्लान वाले लोग भी BiTV के 450+ चैनलों तक पहुंच सकते हैं। इसका मतलब यह है कि जो यूजर्स मुख्य रूप से कॉल के लिए बीएसएनएल पर निर्भर हैं, वे अभी भी बिना किसी अतिरिक्त लागत के लाइव टीवी स्ट्रीम कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इन दोनों प्लान के अन्य फायदों के बारे में:
BSNL का 99 रुपये प्लान
बीएसएनएल का यह प्रीपेड प्लान 17 दिनों की सर्विस वैधता के साथ आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलती है और कुछ नहीं।
BSNL 439 रुपये प्लान
बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और कुल 300 एसएमएस मिलते हैं। 439 रुपये प्लान की सर्विस वैलिडिटी 90 दिनों की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।