जियो के इन ग्राहकों को मौज, 401 रुपये में मिलेगा 1000GB, डेटा सैशे लाई कंपनी
Jio AirFiber में ग्राहकों को 1000GB डेटा मिलता है। अगर ग्राहकों को और डेटा चाहिए, तो कंपनी के पास तीन डेटा सैशे उपलब्ध हैं। इनकी कीमत 101 रुपये, 251 रुपये और 401 रुपये है। आइए एक नजर डालते हैं कि यूजर्स को डेटा सैशे में क्या मिलता है।

Jio अपने ग्राहकों को दो तरह से ब्रॉडबैंड सर्विस प्रदान करता है, जिसमें Jio Fiber और Jio AirFiber शामिल हैं। जियो फाइबर में वायर के जरिए इंटरनेट सर्विस प्रदान की जाती है। जबकि, जियो एयरफाइबर में वायरलेस तरीके से इंटरनेट प्रदान किया जाता है। लेकिन फाइबर सर्विस की तुलना में जियो एयरफाइबर ग्राहकों को कम डेटा मिलता है। जियो एयरफाइबर के साथ, ग्राहकों को हर महीने 1TB डेटा मिलता है। प्लान कितनी भी स्पीड वाला क्यों न हो, उसमें ग्राहकों को केवल 1000GB डेटा ही मिलेगा। वैसे तो 1TB डेटा एक महीने के लिए पर्याप्त है, लेकिन कई लोगों के लिए इतना डेटा भी कम है। जियो ऐसे ही जियो एयरफाइबर ग्राहकों के लिए, डेटा सैशे लेकर आया है।

जियो एयरफाइबर डेटा सैशे
टेलीकॉमटॉक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जियो एयरफाइबर ग्राहकों के लिए तीन डेटा पैक उपलब्ध हैं। इनकी कीमत 101 रुपये, 251 रुपये और 401 रुपये है। आइए एक नजर डालते हैं कि यूजर्स को डेटा सैशे में क्या मिलता है।
401 रुपये वाला डेटा पैक 1TB डेटा (1000GB) के साथ आता है और यह मौजूदा प्लान के ऊपर काम करेगा। प्लान की वैलिडिटी यूजर के मौजूदा प्लान जितनी ही होगी।
फिर 251 रुपये का प्लान है। जियो एयरफाइबर के 251 रुपये के प्लान के साथ, यूजर्स को 500GB डेटा मिलता है जो मौजूदा प्लान के ऊपर भी काम करेगा और इसकी वैलिडिटी बेस प्लान जितनी ही होगी।
इसके अलावा, जियो के पास 101 रुपये का डेटा सैशे भी है, जिसमें यूजर्स को 100GB डेटा मिलता है। यह सबसे किफायती प्लान है और यह अर्जेंट डेटा की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा, खासकर तब जब प्लान की वैलिडिटी समाप्त होने वाली हो।
ध्यान रहें कि इन डेटा वाउचर्स पर फाइनल बिलिंग पर अतिरिक्त जीएसटी भी लगेगी। इन्हें ग्राहक MyJio और jio.com के ऑफिशियल ऐप के माध्यम से खरीद सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।