एक रिचार्ज में 6 महीने की फुर्सत, पूरे 180 दिन चलेंगे ये प्लान, कीमत 750 रुपये से शुरू
बार-बार रिचार्ज का झंझट नहीं चाहते तो 6 महीने (यानी 180 दिन) चलने वाले प्लान्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए यहां हमने ऐसे प्लान्स की लिस्ट तैयार की है, लिस्ट में हमने जियो, वीआई और बीएसएनएल के प्लान्स को शामिल किया है। देखें लिस्ट

बार-बार रिचार्ज का झंझट नहीं चाहते तो 6 महीने (यानी 180 दिन) चलने वाले प्लान्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए यहां हमने ऐसे प्लान्स की लिस्ट तैयार की है, लिस्ट में हमने जियो, वीआई और बीएसएनएल के प्लान्स को शामिल किया है, ताकि आप एक ही जगह पर सारे प्लान्स को देख सकें और तय कर सकें कि आपके लिए कौन सा प्लान बेस्ट रहेगा। जियो के पास 180 दिन चलने वाला प्लान तो नहीं है लेकिन 200 दिन चलने वाला प्लान है, जिसे हमने लिस्ट में शामिल किया है। देखें लिस्ट...
वीआई का 1749 रुपये का प्लान
यह प्लान 180 दिनों (6 महीने) की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को पूरे 180 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 1.5GB डेटा और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं।
बीएसएनएल का 897 रुपये का प्लान
यह प्लान भी 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा मिलता है। हालांकि यह 90GB की कैपिंग के साथ आता है और 90GB डेटा कोटा समाप्त हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड 40Kbps रह जाती है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस भी मिलते हैं।
बीएसएनएल का 750 रुपये का प्लान
बीएसएनएल के पास 750 रुपये कीमत का एक और प्लान है, जिसे कंपनी ने खासतौर से GP2 यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। यानी वे लोग अपना पिछला प्लान समाप्त होने के बाद 7 दिनों के भीतर अपने मोबाइल नंबर को रिचार्ज नहीं करते हैं। प्लान में 180 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को 180GB हाई-स्पीड डेटा भी मिलता है, यानी प्रतिदिन 1GB के बराबर है। डेली डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद भी यूजर 40kbps की स्पीड के साथ इंटरनेट यूज करना जारी रख सकते हैं।
जियो का 2025 रुपये का प्लान
यह प्लान पूरे 200 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यानी इस प्लान में 6 महीने (180 दिन) से थोड़ी ज्यादा वैलिडिटी मिलती है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 2.5GB डेटा और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को कुल 500GB डेटा मिलेगा। ध्यान रहें कि यह 4G डेटा और डेली डेटा लिमिट समाप्त हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाएगी। लेकिन अच्छी बात यह है कि इस प्लान के ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा के लिए एलिजिबल हैं, यानी अगर यूजर के पास 5G फोन है और उनके क्षेत्र में 5G नेटवर्क लाइव है, तो वे अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ ले सकते हैं। प्लान में जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस भी मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।