YouTube और टेलीग्राम यूजर्स के ऊपर बड़ा खतरा, चोरी हो सकता है पासवर्ड, ब्लैकमेलिंग का भी डर
यूजर्स के ऊपर बड़े साइबर अटैक का खतरा मंडरा रहा है। इसके पीछे Neptune RAT मैलवेयर है। यह अभी GitHub और Telegram के साथ ही यूट्यूब पर सर्कुलेट हो रहा है। इससे डेटा और पासवर्ड चोरी के साथ ब्लैकमेलिंग का खतरा बढ़ गया है।

इंटरनेट यूजर्स के ऊपर बड़े साइबर अटैक का खतरा मंडरा रहा है। इस खतरे के पीछे Neptune RAT मैलवेयर है। इसे सबसे अडवांस्ड RAT (remote access trojan) के तौर पर जाना जाता है, जो विंडोज पीसी को अपना शिकार बनाता है। इस साइबर अटैक में हैकर क्रिप्टो और पासवर्ड्स को चुरा कर यूजर्स से फिरौती की मांग करते हैं। साइबर न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार Neptune RAT काफी अंडवांस्ड है और यह विंडोज पीसी को हाइजैक करके यूजर की जासूसी करता है। साइबर सिक्योरिटी फर्म CYFIRMA ने कहा कि यह मैलवेयर अभी GitHub और Telegram के साथ ही यूट्यूब पर सर्कुलेट हो रहा है।
GitHub पेज पर फ्री में उपलब्ध
चिंता की बात यह है कि Neptune RAT एक मैलवेयर को सर्विस मॉडल के तौर पर भी यूज करता है, ताकि हैकर अपने साइबर अटैक्स में इसे एक मंथली चार्ज देकर यूज कर सकते हैं। इस मैलवेयर के डिवेलपर को कथित कौर पर एक 'Mason Team' से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, जिसने यूट्यूब पर इसके डेमो को अपलोड किया था। यह मैलवेयर बिल्डर डिवेलपर के GitHub पेज पर फ्री में उपलब्ध है, लेकिन यहां यह हिंट भी दिया गया है कि इसका एक पावरवफुल वर्जन भी है, जो पेवॉल से प्रोटेक्टेड है।
मलीशियस फंक्शन की बड़ी रेंज ऑफर करता है Neptune RAT
CYFIRMA की रिपोर्ट के अनुसार Neptune RAT एक बहुत की कैपेबल रिमोट ऐक्सेस टूल है, जो मलीशियस फंक्शन की बड़ी रेंज ऑफर करता है। इसके फीचर्स में क्रिप्टो क्लिपर को सबसे खतरनाक माना जा सकता है। यह क्रिप्टोकरेंसी ट्रांजैक्शन्स पर नजर रखता है और वॉलेट अड्रेस को असल यूजर से रिप्लेस करके हैकर का कर देता है। इससे क्रिप्टो ट्रांजैक्शन का फंड सीधे हैकर के खाते में आने लगता है। चिंता की बात यह है कि विक्टिम को इस स्कैम का पता भी नहीं चलता।
Neptune RAT में पासवर्ड-स्टीलिंग मॉड्यूल
डिजिटल असेट्स को टारगेट करने के अलावा Neptune RAT में पासवर्ड-स्टीलिंग मॉड्यूल भी है। यह वेब ब्राउजर क्रोम समेत 270 से ज्यादा ऐप्लिकेशन्स से लॉगिन क्रीडेंशियल्स को चुरा सकता है। चोरी हुए पासवर्ड से हैकर यूजर के सोशल मीडिया अकाउंट में गड़बड़ी करने के साथ ही उनके बैंक अकाउंट्स को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसमें एक ऐसा रैंसमवेयर कंपोनेंट है, जो फाइल्स को एन्क्रिप्ट कर देता है और इन्हे रिलीज करने के लिए पैसे की मांग करता है।
ऐंटीवायरस टूल को भी कर देता है डिसेबल
Neptune RAT विंडोज डिफेंडर और दूसरे ऐंटीवायरस टूल को भी डिसेबल कर देता है, ताकि सिस्टम इसे डिटेक्ट करके रोक न सके। इस रिमोट ऐक्सेस टूल में स्क्रीन मॉनिटरिंग का भी फीचर है, जो हैकर्स को यूजर्स की स्क्रीन पर होने वाली ऐक्टिविटी की रियल-टाइम जानकारी देता है। इससे ब्लैकमेलिंग और डेटा चोरी का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।
खुद को ऐसे रखें सेफ
अभी Neptune RAT GitHub, टेलीग्राम और यूट्यूब पर सर्कुलेट हो रहा है। ऐसे में बेहतर होगा कि जितना हो सके इन वेबसाइट्स से दूर रहें और किसी भी लिंक या फाइल को डाउनलोड करते वक्त काफी सावधान रहें। साथ ही आप बेस्ट आइडेंटिटी थेफ्ट प्रोटेक्शन को खरीद सकते हैं, जो अटैक के बाद गायब हुए फंड्स को ट्रैक करने में मदद करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।