अब सिर्फ 10 मिनट में आपके घर आएंगे Samsung, OnePlus, Moto, Redmi, Realme के फोन्स Now get Apple Samsung OnePlus Motorola Smartphones in 10 Minute at your home Swiggy Instamart Launches new Service, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Now get Apple Samsung OnePlus Motorola Smartphones in 10 Minute at your home Swiggy Instamart Launches new Service

अब सिर्फ 10 मिनट में आपके घर आएंगे Samsung, OnePlus, Moto, Redmi, Realme के फोन्स

अब स्विगी इंस्टामार्ट ने भी 10 मिनट में स्मार्टफोन्स की डोरस्टेप डिलीवरी ऑफर करना शुरू कर दिया है। इस प्लेटफ़ॉर्म के जरिये ग्राहक Apple, Samsung, OnePlus और Redmi जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन्स को खरीद सकेंगे।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 11:17 AM
share Share
Follow Us on
अब सिर्फ 10 मिनट में आपके घर आएंगे Samsung, OnePlus, Moto, Redmi, Realme के फोन्स

कई क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के बाद अब स्विगी इंस्टामार्ट ने भी 10 मिनट में स्मार्टफोन्स की डोरस्टेप डिलीवरी ऑफर करना शुरू कर दिया है। यह क्विक डिलीवरी प्लेटफ़ॉर्म चुनिंदा शहरों में ग्राहकों को Apple, Samsung, OnePlus और Redmi जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन बेचेगा। इस सर्विस को बाद में और अधिक क्षेत्रों में भी शुरू किया जाएगा। स्विगी का दावा है कि ऑर्डर मिलने के 10 मिनट के भीतर स्मार्टफोन डिलीवर कर दिया जाएगा। इंस्टामार्ट पर स्मार्टफोन खरीदने पर आपको कई बैंक ऑफर्स और डिस्काउंट भी मिल जाएंगे।

इंस्टामार्ट ने इन 10 शहरों में 10 मिनट में स्मार्टफोन डिलीवर शुरू की

स्विगी इंस्टामार्ट ने चुनिंदा भारतीय शहरों में स्मार्टफोन की नई 10 मिनट की डिलीवरी शुरू करने की घोषणा की। कंपनी iPhone 16e, Samsung Galaxy M35, OnePlus Nord CE, OnePlus Nord CE 4 Lite और Redmi 14C सहित कई स्मार्टफोन्स को ऑर्डर करने की सुविधा दे रही है। यह सर्विस बैंगलोर, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, फ़रीदाबाद, नोएडा, गुड़गांव, कोलकाता, हैदराबाद और पुणे जैसे शहरों में उपलब्ध होगी। यह सेवा जल्द ही अन्य शहरों में भी शुरू होने की पुष्टि की गई है।

ये भी पढ़ें:₹14,999 में खरीदें 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाला टॉप-क्लास वाटरप्रूफ फोन

फोन को ऑर्डर करने पर 4000 रुपये तक की छूट भी

मोटोरोला, ओप्पो, वीवो और रियलमी जैसे ब्रांड के मोबाइल फोन भी इंस्टामार्ट पर फास्ट डिलीवरी के लिए उपलब्ध होंगे, लेकिन इन ब्रांड्स के मॉडल की डिटेल्स अभी नहीं दी गई है। ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके मोबाइल फोन पर 11,499 रुपये से अधिक के ऑर्डर पर 5 प्रतिशत या 4,000 रुपये तक की छूट का लाभ भी उठा सकते हैं।

Swiggy Instamart से ऐसे करें फोन ऑर्डर

Step 1: इसके लिए सबसे पहले अपने Swiggy ऐप को अपडेट करें।

Step 2: अपडेट करने के बाद, ऐप में Instamart सेक्शन खोलें।

Step 3: अब इसमें टॉप सेक्शन में Gadgets सेक्शन पर जाएं।

Step 4: आपको कई स्मार्टफोन्स इधर लिस्टेड दिखेंगे। जो फोन ऑर्डर करना चाहते हैं, उसे सेलेक्ट करें।

Step 5: ऑफर्स देख लें और पेमेंट कर दें। बस फिर 10 मिनट आपके हाथ में होगा आपका नया स्मार्टफोन।

ये भी पढ़ें:दो SIM चलाने वालों के लिए बेस्ट है ये 7 रिचार्ज Plans, सबसे सस्ता 189 रुपए का

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।