OnePlus 13T का हैंड्स-ऑन वीडियो लीक, जबर्दस्त है फोन का लुक, मिलेंगे तगड़े फीचर
वनप्लस 13T इस महीने लॉन्च हो सकता है। लॉन्च से पहले इस अपकमिंग फोन का एक हैंड्स-ऑन वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में फोन के रियर और साइड लुक को देखा जा सकता है। वनप्लस का यह फोन पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है।

वनप्लस अपने नए फोन- OnePlus 13T को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह फोन इसी महीने मार्केट में एंट्री कर सकता है। फोन की लॉन्च डेट को कंपनी ने अभी कन्फर्म नहीं किया है। इसी बीच इस अपकमिंग फोन का एक हैंड्स-ऑन वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में फोन के रियर और साइड लुक को देखा जा सकता है। हालांकि, इस वीडियो में फोन का डीटेल डिजाइन सामने नहीं आया है। यह वीडियो वीबो पर पोस्ट किया गया है, जिसे टिपस्टर अभिषेक यादव ने X शेयर किया है।
वनप्लस का यह फोन पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में है। लीक रिपोर्ट्स में इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में भी काफी जानकारियां दी गई हैं। आइए जानते हैं इस फोन में कंपनी क्या कुछ ऑफर कर सकती है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
इन फीचर्स के साथ आ सकता है वनप्लस 13T
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.3 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले दे सकती है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 1600 निट्स का हो सकता है। फोन LPDDR4x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दे सकती है।
इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। वनप्लस का यह फोन 6100mAh की बैटरी से लैस हो सकता है। फोन में ऑफर की जाने वाली बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। कनेक्टिविटी के लिए आपको इस फोन में वाई-फाई 7, 6 और 5 देखने को मिल सकता है। इसके अलावा कंपनी इस फोन में ब्लूटूथ 5.4 और एनएफसी भी ऑफर कर सकती है।
वनप्लस 13T मेटल फ्रेम वाला होगा। इसमें कंपनी हैप्टिक्स के लिए X-axis लीनियर मोटर भी दे सकती है। फोन में अलर्ट स्लाइडर की जगह आपको ऐक्शन बटन देखने को मिलेगा। दमदार साउंड के लिए फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर दिया जा सकता है। यह फोन IP68/69 रेटिंग के साथ आ सकता है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर काम करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।