Samsung का चौंकाने वाला ऑफर , टीवी के साथ टीवी फ्री, 7 हजार रुपये तक का डिस्काउंट भी
सैमसंग की वेबसाइट पर आपके लिए तगड़ा ऑफर है। इस ऑफर में 55 इंच वाले सैमसंग के टीवी पर 7 हजार रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी की बंपर डील में इन टीवी के साथ एक टीवी फ्री दिया जा रहा है।

बड़े डिस्प्ले वाला टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो सैमसंग की वेबसाइट पर आपके लिए तगड़ा ऑफर है। इस ऑफर में 55 इंच वाले सैमसंग के टीवी पर 7 हजार रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, कंपनी की बंपर डील में इन टीवी के साथ एक टीवी फ्री मिलेगा। आप इन टीवी को कैशबैक और आकर्षक ईएमआई के साथ भी खरीद सकते हैं। तो आइए डीटेल में जानते हैं सैमसंग के इस धमाकेदार ऑफर के बारे में।
1.38 m (55) OLED S90D 4K Smart AI TV (2024)
सैमसंग के इस 55 इंच वाले प्रीमियम टीवी की कीमत 163990 रुपये है। बैंक ऑफर में इस टीवी पर 7 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। टीवी खरीदने के लिए अगर आप सैमसंग ऐक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड का यूज करेंगे, तो आपको 10 पर्सेंट का एक्सट्रा कैशबैक मिलेगा। आप इस टीवी को शानदार ईएमआई स्कीम में भी खरीद सकते हैं। इस टीवी को खरीदने वाले यूजर्स को 68900 रुपये की कीमत वाला Qled TV (QA43Q60DAULXL) फ्री मिलेगा।

फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग का यह टीवी NQ4 AI Gen2 प्रोसेसर पर काम करता है। यह टीवी सैमसंग के Tizen OS पर काम करता है। इसमें आपको 4K AI Upscaling के साथ 144Hz का Motion Xcelerator मिलेगा। टीवी में कंपनी बिल्ट-इन एलेक्सा और 360 ऑडियो मोड भी दे रही है। दमदार साउंड एक्सपीरियंस के लिए इस टीवी में Q-Symphony के साथ डॉल्बी ऐटमॉस दिया गया है।
1.38 m (55) QLED LS03D 4K The Frame Smart TV (2024)
सैमसंग के इस टीवी की कीमत कंपनी की वेबसाइट पर 97990 रुपये है। बैंक ऑफर में टीवी पर 5 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। टीवी खरीदने के लिए अगर आप सैमसंग ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 10 पर्सेंट का कैशबैक मिलेगा।

ऑफर में इस टीवी को खरीदने वाले यूजर्स को 24900 रुपये की कीमत वाला FHD TV (UA32T4350BKXXL) फ्री मिलेगा। सैमसंग के इस टीवी में आपको आर्ट मोड, मैट डिस्प्ले और मॉडर्न फ्रेम डिजाइन मिलेगा। सैमसंग का यह टीवी भी Tizen OS पर काम करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।