AnTuTu रैंकिंग में वीवो के फोन का जलवा, बना नंबर 1, टॉप 10 लिस्ट में वनप्लस और ओप्पो भी vivo smartphone tops the list of top 10 android flagship in antutu ranking know details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़vivo smartphone tops the list of top 10 android flagship in antutu ranking know details

AnTuTu रैंकिंग में वीवो के फोन का जलवा, बना नंबर 1, टॉप 10 लिस्ट में वनप्लस और ओप्पो भी

AnTuTu ने मार्च 2025 की ऐंड्रॉयड फ्लैगशिप रैंकिंग जारी की है। टॉप 10 की लिस्ट में वीवो ने बाजी मारी है और आखिरी पायदान पर ओप्पो का फोन है। यह डेटा चीन में 1 से 31 मार्च के बीच हुए 1 हजार से ज्यादा वैलिड टेस्ट रिजल्ट पर आधारित है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 10:39 AM
share Share
Follow Us on
AnTuTu रैंकिंग में वीवो के फोन का जलवा, बना नंबर 1, टॉप 10 लिस्ट में वनप्लस और ओप्पो भी

AnTuTu ने मार्च 2025 की ऐंड्रॉयड फ्लैगशिप रैंकिंग जारी की है। AnTuTu ने जो डेटा रिलीज किया है, वह चीन में 1 से 31 मार्च के बीच हुए 1 हजार से ज्यादा वैलिड टेस्ट रिजल्ट पर आधारित है। टेस्ट में डिवाइसेज को मिले स्कोर बहुत ज्यादा तो नहीं, लेकिन ऐवरेज है। इस टेस्ट में जिन 10 डिवाइसेज को शामिल किया गया है उनमें वीवो X200 प्रो सैटेलाइट कम्यूनिकेशन एडिशन, रियलमी GT 7 प्रो स्पीड एडिशन, ओप्पो फाइंड X8 प्रो और वनप्लस 13 भी शामिल हैं। AnTuTu के इस टेस्ट में वीवो ने बाजी मारी है और टॉप 10 की लिस्ट में आखिरी पायदान पर ओप्पो का फोन है। आइए जानते हैं डीटेल।

1- Vivo X200 Pro Satellite Communication Edition

वीवो का यह फोन AnTuTu के टेस्ट में पहले नंबर पर रहा। यह फोन डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट से लैस है। इसे 2,902,298 का AnTuTu स्कोर मिला है। फोन 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन की बैटरी 6000mAh की है, जो 90W का फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन IP68/69 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है।

2- iQOO 13

AnTuTu रैंकिंग में इस फोन को दूसरा स्थान मिला है। इसे टेस्ट में 2,885,754 का AnTuTu स्कोर मिला है। आइकू 13 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट पर काम करता है। फोन में आपको 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। फोन में 6.82 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का बैटरी 6000mAh की है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन ऐंड्ऱॉयड 15 पर बेस्ड Funtouch OS 15 पर काम करता है।

सम्बंधित सुझाव

और मोबाइल देखेंarrow

3- iQOO Neo 10 Pro

आइकू का यह फोन AnTuTu रैंकिंग में तीसरे पायदान पर है। डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर वाले इस फोन को 2,817,285 का AnTuTu स्कोर मिला है। फोन में कंपनी 16जीबी तक की रैम और 1टीबी तक का इंटरनल स्टोरेज दे रही है। Origin OS 15 पर काम करने वाले इस फोन में 6100mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

4- OnePlus 13

वनप्लस के इस लेटेस्ट डिवाइस (चाइना वेरिएंट) को AnTuTu रैंकिंग में चौथे स्थान पर रखा गया है। इस डिवाइस को 2,789,969 का AnTuTu स्कोर मिला है। फोन 24जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 2K ProXDR डिस्प्ले दिया गया है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।

5- OnePlus Ace 5 Pro

वनप्लस का यह फोन AnTuTu रैंकिंग में पांचवें नंबर पर है। इसे 2,789,528 का AnTuTu स्कोर मिला है। फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दे रही है। फोन 16जीबी तक की रैम से लैस है। इसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।

6- Realme GT 7 Pro Speed Edition

रियलमी का यह फ्लैगशिप फोन 2,712,889 के AnTuTu स्कोर के साथ छठवें पायदान पर है। फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में ऑफर किया जा रहा डिस्प्ले 6000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। फोन 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन की बैटरी 6500mAh की है, जो 120W की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

7- Realme GT 7 Pro

AnTuTu रैंकिंग में रियलमी का यह फोन 7वें स्थान पर है। इसे 2,681,174 का स्कोर मिला है। चीन में यह फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें कंपनी RealWorld Eco² OLED Plus डिस्प्ले दे रही है। फोन 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।

8- OPPO Find X8 Pro

इस फोन को AnTuTu ने 8वें स्थान पर रखा है। फोन को 2,641,716 का स्कोर मिला है। फोन डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट से लैस है। फोन का डिस्प्ले 6.78 इंच का है। ओप्पो का यह फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है। इसका सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है।

9- Redmi K80 Pro

2,629,715 के स्कोर के साथ रेडमी का यह फोन AnTuTu रैंकिंग में 9वें स्थान पर रहा। यह फोन Snapdragon 8 Gen3 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 50 मेगापिक्सल के टेलिफोटो कैमरा के साथ 6000mAh की बैटरी दी गई है।

ये भी पढ़ें:इसी महीने लॉन्च होगा वीवो X200 अल्ट्र, सामने आई लॉन्च डेट, कैमरा 200MP का

10- OPPO Find X8

10वें नंबर पर ओप्पो का फाइंड X8 है। इसे AnTuTu के टेस्ट में 2,628,855 पॉइंट मिले है। फोन 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। यह डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट पर काम करता है। फोन की बैटरी 5630mAh की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।