इंतजार खत्म! Vodafone Idea ने लॉन्च की 5G सेवा, यूजर्स के मजे ही मजे Vodafone Idea launches its 5G service in Mumbai and more cities will join soon, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vodafone Idea launches its 5G service in Mumbai and more cities will join soon

इंतजार खत्म! Vodafone Idea ने लॉन्च की 5G सेवा, यूजर्स के मजे ही मजे

टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) के यूजर्स लंबे वक्त से इसकी 5G सेवाएं रोलआउट होने का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार उनका इंतजार खत्म हो गया है। कंपनी ने मुंबई में अपनी 5G सेवाएं देना शुरू कर दिया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 Feb 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on
इंतजार खत्म! Vodafone Idea ने लॉन्च की 5G सेवा, यूजर्स के मजे ही मजे

5G नेटवर्क का फायदा देश में करोड़ों यूजर्स को मिल रहा है। Jio और Airtel पहले ही अपनी 5G सेवाएं शुरू कर चुके हैं, और अब Vodafone Idea भी इस रेस में शामिल होने जा रहा है। कंपनी ने मुंबई में अपनी 5G सेवा के लिए ट्रायल रन शुरू कर दिया है, जो इसके कॉमर्शियल लॉन्च की दिशा में एक बड़ा कदम है। Vi होली (14 मार्च) के आसपास देशभर में 5G नेटवर्क को रोलआउट करने की योजना बना रहा है।

ट्रायल फेज के तहत चुनिंदा यूजर्स को बिना किसी एक्सट्रा फीस के अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा मिलेगा। अगर किसी ग्राहक को Vi Care से SMS मिलता है या उसके डिवाइस पर 5G सिग्नल नजर आता है, तो वह इस सेवा के लिए एलिजिबल हो सकता है। ट्रायल एक्सेस के लिए यूजर के पास 5G सपोर्ट वाला मोबाइल और 5G-रेडी सिम होना जरूरी है। इस ट्रायल पीरियड में 5G डाटा एकदम फ्री रहेगा, लेकिन यदि यूजर 5G कवरेज एरिया से बाहर जाता है, तो उसका कनेक्शन अपने आप 4G नेटवर्क पर शिफ्ट हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:रीचार्ज एक-फायदे अनेक! इन प्लान्स में ढेर सारे OTTs का फायदा FREE, लिस्ट

5G कवरेज एरिया से बाहर होने पर यूजर को 4G सेवाएं मिलेंगी और वह अपने मौजूदा 4G प्लान के हिसाब से डाटा इस्तेमाल कर सकेगा। साथ ही, यूजर्स को उनकी डाटा खपत को लेकर अलर्ट भी भेजा जाएगा।

बाकी कंपनियों के साथ होगी Vi की टक्कर

साफ है कि Vi भी अब रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के साथ देशभर में 5G सेवाएं देने वाली कंपनियों में शामिल हो गया है। कंपनी अप्रैल 2025 में दिल्ली, बेंगलुरु, चंडीगढ़ और पटना में कॉमर्शियल 5G सर्विस लॉन्च करेगी। इससे पहले, वोडाफोन आइडिया ने अपने 4G कवरेज के विस्तार और 5G नेटवर्क सेटअप करने के लिए नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ 3.6 बिलियन डॉलर (30,000 करोड़ रुपये) की डील साइन की थी।

ये भी पढ़ें:Jio और Airtel यूजर्स को अनलिमिटेड 5G का मजा, 500 रुपये से सस्ते में बेस्ट प्लान

बता दें, नेटवर्क टूल्स की खरीदने के साथ-साथ कंपनी अपने 5G बेस स्टेशन्स को भी तेज़ी से बढ़ा रही है ताकि नेक्स्ट जेनरेशन की सेवाओं को जल्द से जल्द लॉन्च किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।