सिर्फ 100 रुपए में पूरे 3 महीने देखें IPL का पूरा सीजन, ये है सभी मैच देखने का सबसे सस्ता जुगाड़ Watch full IPL match series at just 100 rupees here is cheapest JioHotar plan coming with 3 months subscription, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Watch full IPL match series at just 100 rupees here is cheapest JioHotar plan coming with 3 months subscription

सिर्फ 100 रुपए में पूरे 3 महीने देखें IPL का पूरा सीजन, ये है सभी मैच देखने का सबसे सस्ता जुगाड़

अगर आप भी आईपीएल देखने के शौक़ीन हैं और चलते-फिरते कहीं भी मैच देखना चाहते हैं तो आप JioHotstar का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। जियो सिर्फ 100 रुपये में तीन महीने के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन दे रहा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 March 2025 10:01 AM
share Share
Follow Us on
सिर्फ 100 रुपए में पूरे 3 महीने देखें IPL का पूरा सीजन, ये है सभी मैच देखने का सबसे सस्ता जुगाड़

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच कल 22 मार्च से शुरू होने वाले हैं। आईपीएल का क्रेज काफी बढ़ चुका है। कल कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। इस साल फाइनल मैच 25 मई को होगा। IPL मैच को स्टार स्पोर्ट्स और JioHotstar के जरिये ही देखा जा सकता है।

ऐसे में अगर आप भी आईपीएल देखने के शौक़ीन हैं और चलते-फिरते कहीं भी मैच देखना चाहते हैं तो आप JioHotstar का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। जियो सिर्फ 100 रुपये में तीन महीने के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन दे रहा है। वहीं कुछ जियो प्लान्स के साथ यह सब्सक्रिप्शन फ्री भी मिल रहा है। अगर आप IPL के सभी सस्ते में मैच देखना चाहते हैं, तो Jio के इन प्लान्स पर नजर डाल लें।

Jio का 100 रुपये का प्लान

जियो ने आईपीएल मैच देखने का मजा दोगुना कर दिया है, क्योंकि हाल ही में जियो ने 100 रुपये में एक डेटा प्लान लॉन्च किया है। 100 रुपये वाले जियो के इस प्लान में यूजर्स को 5GB डेटा के साथ 90 दिन के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इस प्लान के साथ मिलने वाले JioHotstar सब्सक्रिप्शन का इस्तेमाल मोबाइल और टीवी दोनों पर किया जा सकता है। इस प्लान में कोई अनलिमिटेड कॉल या SMS बेनिफिट नहीं है।

ये भी पढ़ें:सिर्फ 1499 रुपए में 365 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा, SMS सब; सुपरहिट है प्लान

Jio का 195 रुपये वाला प्लान

जियो ने 195 रुपये में भी एक JioHotstar प्लान लॉन्च किया है। जियो के इस प्लान में यूजर्स को 15GB डेटा 90 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है। जियो के इस प्लान के साथ तीन महीने के लिए जियोहॉटस्टार का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस पैक में सिर्फ मोबाइल पर ही जियोहॉटस्टार देख सकेंगे।

Jio का 949 वाला प्लान

अगर आप IPL देखने के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और डेली डेटा का फायदा लेना भी चाहते हैं, तो जियो का यह प्लान बेस्ट रहेगा। इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 2GB हाई-स्पीड 4G डेटा मिलेगा। साथ ही प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रति दिन मिलेंगे। इसके साथ ही प्लान में 84 दिनों के लिए JioHotstar का एक्सेस फ्री मिलेगा।

ये भी पढ़ें:Jio का खास प्लान, ₹895 में 11 महीने तक एक्टिव रहेगा SIM, Unlimited कॉल-डेटा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।