Buy Jio cheapest 336 validity recharge plan at just 895 rupees get unlimited calls data and sms benefits Jio का धांसू प्लान, 895 रुपये में पूरे 11 महीने के एक्टिव रहेगा SIM, मिलेगा Unlimited कॉल-डेटा
Hindi Newsफोटोगैजेट्सJio का धांसू प्लान, 895 रुपये में पूरे 11 महीने के एक्टिव रहेगा SIM, मिलेगा Unlimited कॉल-डेटा

Jio का धांसू प्लान, 895 रुपये में पूरे 11 महीने के एक्टिव रहेगा SIM, मिलेगा Unlimited कॉल-डेटा

रिलायंस जियो के पास ऐसे कई प्रीपेड प्लान हैं, जिनमें बेहद कम कीमत में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स मिलते हैं। जानिए 900 रुपये से कम में पूरे साल की वैलिडिटी वाले इस खास प्लान के बारे में:

Himani GuptaWed, 19 March 2025 08:46 PM
1/7

Jio Cheapest Plan

जियो के पास अपने करोड़ों यूजर्स के लिए ढेर सारे प्लान्स मौजूद हैं। इसीलिए जियो ने ग्राहकों की सहूलियत के लिए अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो को कई सारी कैटेगरी में डिवाइड कर रखा है। जियो के कई ऐसे प्रीपेड प्लान हैं, जिनमें बेहद कम कीमत में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स मिलते हैं।

2/7

खास प्लान की कीमत 900 रुपये से कम

जियो के इस प्लान में आपको लगभग पूरे साल की वैलिडिटी मिल जाएगी वो भी 900 रुपये से कम में। जियो के इस प्लान की कीमत 895 रुपये है और प्लान का रोजाना का खर्च सिर्फ 2.66 रुपये है। यानी की आप रोज 3 रुपये से कम खर्च कर डेटा, एसएमएस और कॉल्स सब का लाभ ले पाएंगे।

3/7

336 दिन की वैलिडिटी

बता दें कि रिलायंस जियो के इस 895 रुपये वाले प्लान में 336 दिन यानी करीब 11 महीने की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान को खरीद कर आप 336 दिन तक किसी से भी किसी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल्स पर बात कर पाएंगे।

4/7

प्लान में मिलेंगे टोटल 600 SMS

इस प्लान में जियो 28 दिनों के लिए ग्राहकों को 50 फ्री एसएमएस ऑफर करती है। इस प्लान को 28 दिन के हिसाब साइकिल में डिवाइड किया गया है। यानी की आपको 50 फ्री एसएमएस टोटल 12 बार मिलेंगे जिससे टोटल आपको प्लान में 600 एसएमएस मिलेंगे।

5/7

प्लान में इतना मिलेगा डेटा

इस सस्ते और किफायती प्लान आपको कुल 24GB डेटा मिलता है। इस प्लान में आपको 28 दिन में सिर्फ 2GB डेटा ऑफर किया किया जाएगा। 12 महीने तक हर 28 दिन के बाद आपको 2GB डेटा मिलेगा। ऐसे में अगर आपको इंटरनेट की ज्यादा जरूरत नहीं है तो यह आपके लिए फायदेमंद है।

6/7

सिर्फ इन जियो यूजर्स के लिए है ये खास प्लान 

अगर आप इस रिचार्ज प्लान को खरीदने सोच रहें हैं तो ध्यान दें कि जियो का यह 895 रुपये वाला सस्ता सिर्फ जियोफोन यूजर्स के लिए है। नॉर्मल स्मार्टफोन यूजर इस प्लान का लाभ नहीं उठा पाएंगे। इस प्लान के साथ आपको जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। नार्मल स्मार्टफोन यूजर्स 336 दिन तक अपना सिम एक्टिव रखने के लिए 1748 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं।

7/7

जियो का 1748 रुपये वाले प्लान के फायदे

जियो के 1748 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 3600 SMS की सुविधा मिलती है। प्लान में JioTV और JioCloud बेनेफिट्स शामिल हैं। इस प्लान में जियो यूजर्स को कॉलिंग और SMS का ही बेनेफिट प्रोवाइड करता है इस प्लान में डेटा ऑफर नहीं किया जाता है।