WhatsApp में अब AI से अलग से होंगी बातें, ऐप में जल्द मिलने वाला है एक नया टैब
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में जल्द यूजर्स को डेडिकेटेड टैब मिल सकता है। यह टैब यूजर्स को AI टूल्स यूज करने का विकल्प अलग से देगा।

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने यूजर्स को लंबे वक्त से AI फीचर्स और Meta AI का ऐक्सेस देना शुरू कर दिया है। अब पता चला है कि ऐप में एक नया टैब भी शामिल किया जा रहा है। सामने आया है कि इस डेडिकेटेड टैब में यूजर्स को एक ही जगह ढेर सारी जानकारी मिलेगी और AI ऐक्सेस करने के लिए सर्च बॉक्स में नहीं जाना होगा। आइए इस बदलाव के बारे में विस्तार से जानते हैं।
वॉट्सऐप में होने वाले बदलावों और लेटेस्ट अपडेट्स की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने बताया है कि लेटेस्ट बीटा वर्जन एक नए टैब के संकेत लेकर आया है। इस टैब में AI-पावर्ड चैट्स अलग से किए जा सकेंगे। फिलहाल ये बदलाव WhatsApp iOS 25.3.10.73 बीटा वर्जन में दिखे हैं। बाद में इसे iOS ऐप के लिए भी रोलआउट किया जा सकता है।
स्क्रीनशॉट में दिखा ऐप का बदलाव
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में दिखा है कि मौजूदा WhatsApp Community टैब को हटाकर AI टैब को इसका हिस्सा बनाया जा सकता है। इस विकल्प को नेविगेशन बार के नीचे शामिल किया जाएगा और इसमें जाकर यूजर्स AI टेक्नोलॉजी पर बेस्ड चैट्स और थर्ड-पार्टी क्रिएटर्स टूल्स यूज कर पाएंगे। ऐसे में यूजर्स के लिए अन्य चैट्स और AI चैट्स के बीच फर्क करने का विकल्प मिलेगा।
नए टैब में आसानी से AI चैटबॉट कैटलॉग ब्राउज किए जा सकेंगे और उन्हें यूज करना आसान होगा। यूजर्स इसमें लिस्ट को स्क्रॉल करने के बाद सबसे लोकप्रिय AI चैटबॉट्स में से चुन सकेंगे। यहीं यूजर्स Meta AI के साथ इमेजेस भी जेनरेट कर पाएंगे।
फिलहाल मेटा की ओनरशिप वाले ऐप में इस टैब को स्टेबल वर्जन का हिस्सा कब बनाया जाएगा, इस बारे में कुछ सामने नहीं आया है। बीटा टेस्टिंग के बाद इसे अगले कुछ सप्ताह में स्टेबल वर्जन में सभी के लिए शामिल किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।