नए फोन का है प्लान? इन तीन फोन की पहली सेल अलगे हफ्ते, देखें कीमत, ऑफर और खासियत xiaomi 15 xiaomi 15 ultra and infinix note 50x 5g first sale start next week, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi 15 xiaomi 15 ultra and infinix note 50x 5g first sale start next week

नए फोन का है प्लान? इन तीन फोन की पहली सेल अलगे हफ्ते, देखें कीमत, ऑफर और खासियत

Xiaomi 15, Xiaomi 15 Ultra और Infinix Note 50X 5G+ स्मार्टफोन्स अगले हफ्ते पहली बार खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे, लेकिन अलग-अलग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर। यहां हम आपको इन फोन्स की कीमत, खासियत, ऑफर और उपलब्धता के बारे में बता रहे हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 30 March 2025 02:44 PM
share Share
Follow Us on
नए फोन का है प्लान? इन तीन फोन की पहली सेल अलगे हफ्ते, देखें कीमत, ऑफर और खासियत

नया Smartphone खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। यहां हम आपको ऐसे नए स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी पहली सेल अगले हफ्ते शुरू होने वाली है। दरअसल, Xiaomi 15, Xiaomi 15 Ultra और Infinix Note 50X 5G+ स्मार्टफोन्स अगले हफ्ते पहली बार खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे, लेकिन अलग-अलग ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर। यहां हम आपको इन फोन्स की कीमत, खासियत, ऑफर और उपलब्धता के बारे में सारी डिटेल बता रहे हैं।

Infinix Note 50X 5G+

infinix note 50x 5g plus

इंफिनिक्स ने हाल ही में अपने नए फोन को तौर पर भारतीय बाजार में Infinix Note 50X 5G+ को लॉन्च किया है। फोन की पहली सेल 3 अप्रैल दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का पहला फोन है, जो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेट प्रोसेसर से लैस है।

भारत में फोन की कीमत 6GB+128GB वेरिएंट के लिए 11,499 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 12,999 रुपये है। यह एनचांटेड पर्पल, सी ब्रीज ग्रीन और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। सी ब्रीज ग्रीन शेड में वीगन लेदर फिनिश है, जबकि अन्य दो कलर ऑप्शन में मेटैलिक फिनिश है। नया फोन खरीदने पर खरीदार 1,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं। इन ऑफर्स के साथ, फोन के बेस वेरिएंट की प्रभावी कीमत 10,499 रुपये हो जाएगी।

फोन डुअल सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड XOS 15 पर चलता है। इसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.67-इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है। यह ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेट चिपसेट पर चलता है, जिसमें 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज है। दावा किया जा रहा है कि यह फोन दुनिया का पहला ऐसा फोन है जिसमें यह प्रोसेसर है। मेमफ्यूजन टेक्नोलॉजी के साथ, ऑनबोर्ड मेमोरी को 6GB से 12GB और 8GB से 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर है। फ्रंट में, सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 8-मेगापिक्सेल का कैमरा है। प्राइमरी कैमरा 4K रिजॉल्यूशन वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है और कहा जा रहा है कि यह 12 से अधिक फोटोग्राफी मोड के साथ आता है। 'जेम-कट' कैमरा मॉड्यूल में एक्टिव हेलो लाइटिंग नाम की एक एलईडी लाइटिंग है, जो नोटिफिकेशन, कॉल और चार्जिंग के लिए रोशनी देती है।

फोन में DTS-पावर्ड डुअल स्पीकर हैं और यह मिलिट्री-ग्रेड (MIL-STD-810H) ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन के साथ आता है। पानी और धूल से सुरक्षित रहने के लिए फोन में IP64-रेटेड बिल्ड है। फोन में Infinix AI की बदौलत ढेर सारे एआई फीचर्स का सपोर्ट मिलता है, जिसमें AI नोट, सर्किल टू सर्च, राइटिंग असिस्टेंट और इंफिनिक्स का AI असिस्टेंट, Folax शामिल है। फोन में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी दी है। बैटरी 10W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग और बाईपास चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें:₹13799 में दो स्क्रीन वाला फोन, इन तीन मॉडल पर ₹4800 तक की छूट, डिटेल

Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra

xiaomi 15 xiaomi 15 ultra

शाओमी ने हाल ही में Xiaomi 15 Ultra और बेस Xiaomi 15 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इन दोनों ही फोन की सेल 3 अप्रैल से शुरू हो रही है। भारत में शाओमी 15 अल्ट्रा की कीमत एकमात्र 16GB+512GB वेरिएंट के लिए 1,09,999 रुपये है। फोन की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहक फ्री फोटोग्राफी किट लीजेंड एडिशन और ICICI बैंक की ओर से 10,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। यूएसबी टाइप-सी कैमरा ग्रिप, 2000mAh की बैटरी और डिटैचेबल शटर बटन वाले शाओमी 15 अल्ट्रा फोटोग्राफी किट लीजेंड एडिशन की कीमत 11,999 रुपये है।

स्टैंडर्ड शाओमी 15 की कीमत एकमात्र 12GB+512GB वेरिएंट के लिए 64,999 रुपये है।प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहक ICICI बैंक कार्ड का 5,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट और 5,999 रुपये कीमत का फ्री शाओमी केयर प्लान पा सकते हैं। दोनों फोन अमेजन, शाओमी इंडिया ई-स्टोर और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। बेस शाओमी 15 ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट शेड्स में आता है, जबकि अल्ट्रा मॉडल सिल्वर क्रोम कलरवे में आता है।

शाओमी 15 अल्ट्रा में 6.73 इंच की WQHD+ (1440x3200 पिक्सेल) क्वाड कर्व्ड एलटीपीओ एमोलेड स्क्रीन है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 300 हर्ट्ज तक टच सैंपलिंग रेट, 3200 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और शाओमी शील्ड ग्लास 2.0 प्रोटेक्शन है। इसमें लो ब्लू लाइट, सर्कैडियन फ्रेंडली और फ्लिकर फ्री डिस्प्ले के लिए ट्रिपल TÜV रीनलैंड सर्टिफिकेशन है। डिस्प्ले HDR10+ और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है। वेनिला शाओमी 15 में 6.36 इंच का फुल-एचडी प्लस (1200x2670 पिक्सेल) एलटीपीओ एमोलेड डिस्प्ले है।

ये भी पढ़ें:इन 10 प्लान में 90 दिन JioHotstar एकदम फ्री, जियो, एयरटेल और Vi यूजर देखें लिस्ट

शाओमी 15 के बेस और अल्ट्रा दोनों ही वेरिएंट क्वालकॉम के ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस हैं। वेनिला मॉडल 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है। जबकि, अल्ट्रा मॉडल 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS 4.1 स्टोरेज के साथ आता है। दोनों ही फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड हाइपरओएस पर चलते हैं।

कैमरे की बात करें तो शाओमी 15 अल्ट्रा में Leica-ट्यून्ड क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी LYT-900 सेंसर और 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड शूटर शामिल है। सेटअप में OIS और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सेल का सोनी IMX858 टेलीफोटो कैमरा और OIS और 4.3x ऑप्टिकल जूम के साथ 200-मेगापिक्सेल का ISOCELL HP9 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी है।

बेस शाओमी 15 में Leica-ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सेल का मेन सेंसर, 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड शूटर और OIS और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सेल का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। बेस और अल्ट्रा दोनों में ही सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा सेंसर है।

शाओमी 15 अल्ट्रा में 5410mAh की बैटरी है, जो 90W वायर्ड और 80W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। जबकि वेनिला मॉडल में 5240mAh की बैटरी है, जो 90W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सेफ्टी के लिए, फोन में इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर हैं। फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G एलटीई, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी 3.2 टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन धूल और पानी के सुरक्षित रहने के लिए IP68 रेटिंग के साथ आते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।