₹13799 में दो स्क्रीन वाला फोन, इन तीन मॉडल पर ₹4800 तक की छूट, खत्म होने वाला है ऑफर lava blaze duo at just rs 13799 lava anniversary sale offer ends today, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़lava blaze duo at just rs 13799 lava anniversary sale offer ends today

₹13799 में दो स्क्रीन वाला फोन, इन तीन मॉडल पर ₹4800 तक की छूट, खत्म होने वाला है ऑफर

नया फोन खरीदने का प्लान है, तो यह खरीदारी करने का सही समय हो सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि लावा अपनी एनिवर्सरी सेल में स्मार्टफोन्स पर 4,800 रुपये तक की छूट दे रहा है। किस पर कितना डिस्कांउंट मिल रहा है, चलिए एक नजर डालते हैं ऑफर्स पर...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 30 March 2025 11:19 AM
share Share
Follow Us on
₹13799 में दो स्क्रीन वाला फोन, इन तीन मॉडल पर ₹4800 तक की छूट, खत्म होने वाला है ऑफर

नया फोन खरीदने का प्लान है, तो यह खरीदारी करने का सही समय हो सकता है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि लावा अपनी एनिवर्सरी सेल में स्मार्टफोन्स पर 4,800 रुपये तक की छूट दे रहा है। कूपन कोड के जरिए इस छूट का लाभ लिया जा सकता है। यह ऑफर आज (30 मार्च) को समाप्त होने वाला है। ऐसे में अगर आप नए फोन का प्लान कर रहे हैं, तो तुरंत इस ऑफर का लाभ उठाना पड़ेगा। किस पर कितना डिस्कांउंट मिल रहा है, चलिए एक नजर डालते हैं ऑफर्स पर...

Lava Agni 3 5G

lava anniversary sale

फोन का विदआउट चार्जर, 8GB+128GB वेरिएंट अमेजन पर 20,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। कूपन कोड LAVA4800 अप्लाई करके आप सीधे 4,800 रुपये की छूट का लाभ ले सकते हैं, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 16,199 रुपये रह जाएगी। इस ऑफर का लाभ फोन के अन्य वेरिएंट पर भी लिया जा सकता है। इस फोन में मेन स्क्रीन के अलावा, बैक पैनल पर भी एक छोटी सी स्क्रीन मिलती है। दोनों ही स्क्रीन एमोलेड पैनल के साथ आती हैं। फोन में डाइमेंसिटी 7300X प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा और 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है।

Lava Blaze Duo 5G

lava anniversary sale

फोन का 6GB+128GB वेरिएंट अमेजन पर 16,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। कूपन कोड LAVA3200 अप्लाई करके आप सीधे 3,200 रुपये की छूट का लाभ ले सकते हैं, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 13,799 रुपये रह जाएगी। इस ऑफर का लाभ फोन के अन्य वेरिएंट पर भी लिया जा सकता है। इस फोन में मेन स्क्रीन के अलावा, बैक पैनल पर भी एक छोटी सी स्क्रीन मिलती है। यह सेगमेंट का पहला फोन है जो डुअल एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। दोनों ही स्क्रीन एमोलेड पैनल के साथ आती हैं। फोन में डाइमेंसिटी 7025 प्रोसेसर, 64 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा और 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

ये भी पढ़ें:गूगल पिक्सेल 9a की पहली सेल इस दिन, लॉन्च ऑफर में 3000 रुपये का डिस्काउंट

Lava Blaze 3 5G

lava anniversary sale

लावा का यह फोन भी बड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। अमेजन पर फोन का 6GB+128GB वेरिएंट अमेजन पर 11,499 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। कूपन कोड LAVA1600 अप्लाई करके आप सीधे 1,600 रुपये की छूट का लाभ ले सकते हैं। फोन पर अलग से 500 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी मिल रहा है। दोनों ऑफर का लाभ लेने पर इसकी प्रभावी कीमत 9,399 रुपये रह जाएगी। फोन में 90 हर्ट्ज डिस्प्ले, डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा और 5000 एमएएच बैटरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।