Google Pixel 9a की पहली सेल इस दिन, लॉन्च ऑफर में 3000 रुपये का डिस्काउंट, इतनी है कीमत
Google Pixel 9a खरीदने के लिए बिक्री शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। फोन की सेल डेट सामने आ गई है। फोन भारत में 16 अप्रैल से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। चलिए एक नजर डालते हैं नए पिक्सेल 9a की कीमत और फीचर्स पर...

Google Pixel 9a खरीदने के लिए बिक्री शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। फोन की सेल डेट सामने आ गई है। बता दें कि गूगल ने 19 मार्च को भारत में Pixel 9a लॉन्च किया था लेकिन उस समय सेल डेट की घोषणा नहीं की थी। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि फोन भारत में 16 अप्रैल से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। नया पिक्सेल 9a फोन टेंसर G4 चिप से लैस है, जो पिछले साल आए पिक्सेल 9, 9 प्रो, 9 प्रो एक्सएल और पिक्सेल 9 प्रो फोल्ड को भी पावर देता है। पिक्सेल 9a में 48-मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा है।
बता दें कि वैश्विक बाजार में इसे चार कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, हालांकि, भारत में केवल तीन कलर वेरिएंट में ही मिलेगा। फोन में 5100mAh की बैटरी है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह एक बार चार्ज करने पर 30 घंटे से ज्यादा और एक्सट्रीम बैटरी सेवर मोड ऑन होने पर 100 घंटे तक चल सकती है। पिक्सेल 9a एंड्रॉयड 15 पर चलता है। इस फोन को सात साल तक ओएस और सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। चलिए एक नजर डालते हैं नए पिक्सेल 9a की कीमत और फीचर्स पर...
इतनी है Google Pixel 9a की कीमत
भारत में गूगल पिक्सेल 9a की कीमत 49,999 रुपये है और फोन भारत में केवल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट में उपलब्ध होगा। भारत में यह केवल तीन कलर ऑप्शन - आइरिस (ब्लू), ओब्सीडियन (ब्लैक) और पोर्सिलेन (व्हाइट) में मिलेगा। यह फ्लिपकार्ट के माध्यम से ऑनलाइन और रिलायंस डिजिटल और टाटा क्रोमा सहित चुनिंदा रिटेल आउटलेट्स पर ऑफलाइन उपलब्ध होगा।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
लॉन्च ऑफर में चुनिंदा बैंक कार्ड पर 3,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट और 24 महीने तक की नो-इंटरेस्ट ईएमआई ऑप्शन शामिल हैं। भारत में इसका मुकाबला iPhone 16e से है, जिसकी शुरुआती कीमत 59,900 रुपये है।
ग्लोबल मार्केट में, गूगल पिक्सेल 9a के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत USD 499 (लगभग 43,080 रुपये) है और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत USD 599 (लगभग 51,715 रुपये) है। वैश्विक बाजार में फोन को चार कलर - आइरिस, ओब्सीडियन, पेओनी और पोर्सिलेन में लॉन्च किया गया है।
Google Pixel 9a की खासियत
फोन में हैवी रैम और बड़ा डिस्प्ले
पिक्सेल 9a एक डुअल सिम (नैनो+ईसिम) फोन है जो एंड्रॉयड 15 पर चलता है और गूगल का कहना है कि इसे सात साल तक ओएस और सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे। स्मार्टफोन में 6.3 इंच (1080x2424 पिक्सेल) एक्टुआ (pOLED) डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज और 120 हर्ट्ज के बीच है। डिस्प्ले पैनल की पीक ब्राइटनेस 2700 निट्स तक है और यह गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। पिक्सेल 9a को अपनी चौथी पीढ़ी के टेंसर G4 चिप से लैस किया है, जिसे टाइटन M2 सिक्योरिटी कोप्रोसेसर के साथ जोड़ा गया है। इसमें 8GB रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज है। ध्यान रहें कि फोन में स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प नहीं है। फोन धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP68 रेटिंग के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए दमदार कैमरा
फोटोग्राफी के लिए, फोन में 1/2-इंच सेंसर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन, क्लोज्ड-लूप ऑटोफोकस और f/1.7 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है। यह 8x तक सुपर रेज जूम को सपोर्ट करता है। फोन में 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.2 अपर्चर वाला 13-मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है। गूगल ने Pixel 9a पर मैक्रो फोकस, ऐड मी, नाइट साइट, रीइमेजिन, मैजिक इरेजर, बेस्ट टेक, फोटो अनब्लर और पोर्ट्रेट लाइट समेत कई कैमरा फीचर्स के लिए सपोर्ट को जोड़ा है।
कंपनी का कहना है कि आप रियर कैमरे का उपयोग करके 4K/60fps तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, और यह 5x डिजिटल जूम तक का सपोर्ट करता है। सेल्फी कैमरा 4K/30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट करता है। वीडियो फीचर्स में ऑडियो मैजिक इरेजर, मैक्रो फोकस वीडियो, सिनेमैटिक पैन, स्लो-मो (240fps), टाइमलैप्स स्टेबिलाइजेशन, एस्ट्रोफोटोग्राफी टाइमलैप्स, नाइट साइट टाइमलैप्स, ऑप्टिकल वीडियो स्टेबिलाइजेशन, फ्यूज्ड वीडियो स्टेबिलाइजेशन और सिनेमैटिक पैन वीडियो स्टेबिलाइजेशन शामिल हैं।
ढेर सारे AI फीचर्स का सपोर्ट
फोन में गूगल का Gemini AI भी इंटिग्रेटेड है, जो मैप्स, कैलेंडर और यूट्यूब जैसे गूगल ऐप में अलग-अलग कामों के लिए AI असिस्टेंट प्रदान करता है। जेमिनी लाइव, बातचीत के जरिए इंटरैक्शन करने की सुविधा देता है और इसमें जेमिनी एडवांस्ड के साथ वीडियो और स्क्रीन-शेयरिंग कैपेबिलिटी भी शामिल हैं। फोन में मिलने वाले अन्य AI पावर्ड फीचर्स में सर्किल टू सर्च और पिक्सेल स्टूडियो शामिल हैं, साथ ही कार क्रैश डिटेक्शन, थेफ्ट डिटेक्शन और फाइंड माय डिवाइस के माध्यम से लाइव लोकेशन शेयरिंग जैसे सिक्योरिटी फीचर्स भी शामिल हैं। पिक्सेल 9a में स्क्रीन टाइम कंट्रोल, ऐप यूसेज इनसाइट्स और गूगल फैमिली लिंक के माध्यम से स्कूल टाइम मोड जैसी फैमिली फ्रेंडली फीचर्स भी शामिल हैं।
पिक्सेल 9a पर मिलने वाले कनेक्टिविटी फीचर्स में 5G, 4G एलटीई, वाईफाई 6E, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस, नाविक और यूएसबी 3.2 टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में स्टीरियो स्पीकर और दो माइक्रोफोन लगे हैं। फोन में एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, बैरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है।
100 घंटे तक की बैटरी लाइफ
फोन में 5100mAh की बैटरी है, जो गूगल के 45W पावर एडॉप्टर और 7.5W वायरलेस (Qi) चार्जिंग के साथ इस्तेमाल किए जाने पर 23W पर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। गूगल का कहना है कि फोन एक बार चार्ज करने पर 30 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ देता है और एक्सट्रीम बैटरी सेवर मोड चालू होने पर 100 घंटे तक की बैटरी लाइफ देता है। फोन में सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है, साथ ही सॉफ्टवेयर बेस्ड फेस अनलॉक के लिए सपोर्ट भी है। 185.9 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 154.7x73.3x8.9 एमएम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।