सोशल मीडिया से दूर रहने में मदद करेगा यह छोटू फोन, इसमें 5G सपोर्ट के साथ 50MP कैमरा
Light Phone 3 Launched: लाइट ने अपने नए Light Phone 3 को अमेरिका में लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट मिनिमलिस्ट फोन को खासतौर से ऐसे यूजर के लिए डिजाइन किया गया है, जो सोशल मीडिया से दूर रहना चाहते हैं। नए फोन में 3.92 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है। देखें क्या है खास

Light Phone 3 Launched: कॉम्पैक्ट साइज वाला फोन तलाश रहे हैं, जिसे एक हाथ से भी आसानी से चलाया जा सके, तो लाइट का नया फोन आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने अपने नए Light Phone 3 को अमेरिका में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस लेटेस्ट मिनिमलिस्ट फोन को खासतौर से ऐसे यूजर के लिए डिजाइन किया है, जो सोशल मीडिया से दूर रहना चाहते हैं। इस फोन में कॉल, टेक्स्ट, नेविगेशन और अलार्म समेत कई बेसिक फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। नए फोन में 3.92 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है और यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4450 पर चलता है। पिछले मॉडल की तरह नया मॉडल भी ब्लैक और व्हाइट कलर में मेनू इंटरफेस दिखाता है। फोन में 50-मेगापिक्सेल का रियर कैमरा है और यह 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। चलिए एक नजर डालते हैं फोन की कीमत और खासियत पर...
इतनी है Light Phone 3 की कीमत
लाइट फोन 3 की कीमत 799 डॉलर (करीब 68,000 रुपये) रखी गई है। हालांकि, यह सीमित समय के लिए 599 डॉलर (करीब 52,000 रुपये) की छूट पर उपलब्ध होगा। कंपनी इस सप्ताह से शुरू होने वाले पहले प्री-ऑर्डर के लिए फोन शिप करेगी।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
Light Phone 3 के बेसिक स्पेसिफिकेशन
फोन डुअल सिम (नैनो+ईसिम) सपोर्ट के साथ आता है और लाइटओएस पर चलता है। इसमें 3.92-इंच (1080x1240 पिक्सेल) एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें एक सिंपल ब्लैक एंड व्हाइट डिस्प्ले है, लेकिन कैमरे से ली गई तस्वीरें रंगीन दिखाई देती हैं। फोन क्वालकॉम SM 4450 चिपसेट पर चलता है, साथ ही इसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज है। फोन में 50-मेगापिक्सेल का रियर सेंसर है जो 12-मेगापिक्सेल का डिफॉल्ट इमेज आउटपुट देता है। इसमें साइड में टू-स्टेप शटर बटन भी है। सेल्फी के लिए, फ्रंट में 8-मेगापिक्सेल का लेंस है।
लाइट फोन 3 कॉल, टेक्स्ट, डायरेक्शन, अलार्म, कैलेंडर, कैलकुलेटर, हॉटस्पॉट, म्यूजिक, नोट्स, पॉडकास्ट और टाइमर जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसमें कोई थर्ड पार्टी ऐप शामिल नहीं है। इसमें पानी और धूल से सुरक्षित रहने के लिए IP54 रेटेड बिल्ड है। इसमें 5G कनेक्टिविटी, डुअल स्टीरियो स्पीकर और नॉइज़ कैंसिलेशन के साथ डुअल माइक्रोफोन हैं। फोन में मिलने वाले अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में ब्लूटूथ 5, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में सेफ्टी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
मिनिमलिस्ट डिजाइन वाले लाइट फोन 3 में 1800mAh की बैटरी है। ब्रांड ने फोन के बैटरी कवर और स्पीकर ग्रिल के लिए सोनी सोरप्लास रिसाइकल प्लास्टिक का इस्तेमाल किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।