88 इंच की TV स्क्रीन बना देगा यह छोटू डिवाइस, कीमत 7 हजार रुपये से भी कम portronics beem 520 projector launched with upto 88 inch screen under rs 7k, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़portronics beem 520 projector launched with upto 88 inch screen under rs 7k

88 इंच की TV स्क्रीन बना देगा यह छोटू डिवाइस, कीमत 7 हजार रुपये से भी कम

घर में सिनेमा हॉल का मजा लेने के लिए प्रोजेक्टर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो पोर्ट्रोनिक्स का नया डिवाइस आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने भारत में होम एंटरटेनमेंट सेगमेंट में अपना नया इनोवेशन Beem 520 लॉन्च किया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 04:03 PM
share Share
Follow Us on
88 इंच की TV स्क्रीन बना देगा यह छोटू डिवाइस, कीमत 7 हजार रुपये से भी कम

घर में सिनेमा हॉल का मजा लेने के लिए प्रोजेक्टर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो पोर्ट्रोनिक्स का नया डिवाइस आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने भारत में होम एंटरटेनमेंट सेगमेंट में अपना नया इनोवेशन Beem 520 लॉन्च किया है। यह एक कॉम्पैक्ट और स्मार्ट LED प्रोजेक्टर है, जो बिना किसी झंझट के मूवी और शो देखने का शानदार एक्सपीरियंस देता है। कंपनी का कहना है कि इससे आप 88 इंच तक की स्क्रीन तैयार कर सकते हैं। प्रोजेक्टर स्टाइलिश डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आता है और इनडोर और आउटडोर दोनों ही तरह के एंटरटेनमेंट के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है। इसकी कीमत 7 हजार रुपये से भी कम है। चलिए डिटेल में जानते हैं नए प्रोजेक्टर में क्या खास है…

portronics beem 520 projector

बड़ी स्क्रीन पर लें कंटेंट देखने का मजा

अगर आप लैपटॉप या छोटे टीवी स्क्रीन पर वीडियो देखने से थक चुके हैं, तो Beem 520 आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी का कहना है कि यह 720 पिक्सेल एचडी रिजॉल्यूशन और 2200 लुमेंस ब्राइटनेस के साथ आता है, जिससे दिन के उजाले में भी ब्राइट और क्लियर पिक्चर मिलती है। चाहे मूवी देखना हो और फेवरेट शो एन्जॉय करना हो, इसकी वीडियो क्वालिटी निराश नहीं करेगी।

ये भी पढ़ें:अमेजन पर सीधे ₹15000 सस्ता मिल रहा मुड़ने वाला धांसू फोन, इतनी रह गई कीमत

मिलेंगे ढेर सारे प्री-इंस्टॉल OTT ऐप्स

इसमें नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, यूट्यूब और प्राइम वीडियो जैसे OTT ऐप्स पहले से ही प्री-इंस्टॉल हैं। इसका मतलब है कि आपको अलग से स्ट्रीमिंग डिवाइस या HDMI केबल्स की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस इसे ऑन करें, वाई-फाई से कनेक्ट करें, और अपने पसंदीदा शो का आनंद लें।

portronics beem 520 projector

मिनिमल डिजाइन, यूज करने में आसान

सॉफ्ट व्हाइट कलर और मिनिमल डिजाइन के साथ, यह किसी भी रूम के माहौल में फिट बैठता है। इसकी टेलीस्कोपिक स्टैंड की मदद से आप आसानी से ऊंचाई और एंगल एडजस्ट कर सकते हैं, वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा सपोर्ट के। ऑटोमैटिक वर्टिकल कीस्टोन करेक्शन से हर बार सही एंगल पर स्क्रीन सेट होती है। इसे सीलिंग पर भी माउंट किया जा सकता है, जिससे आप अपने हिसाब से बेहतरीन व्यूइंग एंगल सेट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:दिखने में ऐसा होगा वनप्लस 13T फोन, लॉन्च से पहले सामने आया डिजाइन

दमदार साउंड क्वालिटी, बिना साउंडबार के

दमदार साउंड के लिए नए Beem 520 प्रोजेक्टर में 3W के बिल्ट-इन स्पीकर हैं, जो क्रिस्टल-क्लियर ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। अगर आप बढ़िया और इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस चाहते हैं, तो यह बिना किसी एक्स्ट्रा साउंडबार के भी बढ़िया काम करता है। आउटडोर मूवी नाइट के लिए भी यह एक बढ़िया विकल्प है।

इतनी है कीमत

Portronics Beem 520 की इंट्रोडक्टरी कीमत सिर्फ 6,999 रुपये है, जिससे बिना भारी खर्च के बड़ी स्क्रीन का मजा लिया जा सकता है। यह पोर्ट्रोनिक्स की ऑफिशियल वेबसाइट (Portronics.com), अमेजन और अन्य प्रमुख ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। अमेजन पर यह 7,499 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। खरीदने के लिए क्लिक करें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।