अमेजन पर सीधे ₹15000 सस्ता मिल रहा मुड़ने वाला धांसू फोन, दो एमोलेड स्क्रीन के साथ कैमरा भी तगड़ा tecno phantom v flip 2 5g at flat rs 15000 off via amazon, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़tecno phantom v flip 2 5g at flat rs 15000 off via amazon

अमेजन पर सीधे ₹15000 सस्ता मिल रहा मुड़ने वाला धांसू फोन, दो एमोलेड स्क्रीन के साथ कैमरा भी तगड़ा

मुड़ने वाला फोन खरीदने का प्लान है लेकिन बजट कम है, तो आपके लिए Amazon पर एक शानदार डील है। Tecno Phantom V Flip 2 5G फोन इस समय 54,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। अमेजन फोन पर पूरे 15,000 रुपये के कूपन डिस्काउंट की पेशकश कर रहा है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 02:41 PM
share Share
Follow Us on
अमेजन पर सीधे ₹15000 सस्ता मिल रहा मुड़ने वाला धांसू फोन, दो एमोलेड स्क्रीन के साथ कैमरा भी तगड़ा

मुड़ने वाला फोन खरीदने का प्लान है लेकिन बजट कम है, तो आपके लिए Amazon पर एक शानदार डील है। आज हम आपको एक ऐसे फोन के बारे में बता रहे हैं, जो ई-कॉमर्स पर पूरे 15000 रुपए के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं Tecno Phantom V Flip 2 की। यह टेक्नो का फ्लिप स्टाइल फोल्डेबल फोन है और कंपनी का कहना है कि यह अब तक का सबसे मजबूत फ्लिप फोन है। फोन दमदार कैमरा, बड़े डिस्प्ले और बड़ी बैटरी के साथ आता है। ऑफर के बाद, कितने में मिल रहा है यह फोन, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…

tecno phantom v flip 2 5g

सीधे 15000 रुपये का कूपन डिस्काउंट

अमेजन पर Tecno Phantom V Flip 2 5G फोन इस समय 54,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। अमेजन फोन पर पूरे 15,000 रुपये के कूपन डिस्काउंट की पेशकश कर रहा है। इस डिस्काउंट को क्लेन करने पर फोन की प्रभावी कीमत 39,999 रुपये रह जाएगी। इतनी है नहीं, बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:दिखने में ऐसा होगा वनप्लस 13T फोन, लॉन्च से पहले सामने आया डिजाइन

Tecno Phantom V Flip 2 5G की खासियत

टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 2 5G में 6.9 इंच का फुल एचडी प्लस (1080x2640 पिक्सेल) एलटीपीओ एमोलेड मेन डिस्प्ले और 3.64 इंच (1066x1056 पिक्सेल) एमोलेड कवर स्क्रीन है, जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 8 प्रोटेक्शन है। यह ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर को सपोर्ट करता है। फोन का ग्लोबल वर्जन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट और 8GB रैम पैक करता है। यह 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में OIS के साथ 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी रियर सेंसर, 50-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 32-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है। फोन में दमदार साउंड के लिए डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर मिलता है। फोन में 70W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4720mAh की बैटरी है।

आप इन फ्लिप फोन्स पर भी विचार कर सकते हैं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।