जयमाल की फोटो खींचने को लेकर बराती-घराती में मारपीट
Basti News - बस्ती के गोसैसीपुर गांव में शादी के समारोह के दौरान जयमाल के समय घराती और बराती के बीच झगड़ा हो गया। लाठी-डंडे चलने से दुल्हन के भाई समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला...

बस्ती। जिले के कलवारी थानाक्षेत्र के गोसैसीपुर गांव में शादी समारोह में जयमाल के दौरान फोटो खींचने को लेकर घराती और बराती आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया है कि दोनों तरफ से लाठी ठंडा चलने लगा। मारपीट में दुल्हन के भाई सहित तीन लोगों को गंभीर चोटे आई है। परिजन घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा लेकर पहुंचे, जहां घायलों की स्थिति गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। कलवारी पुलिस ने लड़की के पिता के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। गोसैसीपुर गांव के रहने वाले जयंती प्रसाद की बेटी की बरात रविवार की रात नगर पंचायत कप्तानगंज के अंबेडकर नगर वार्ड से आई हुई थी। जयमाला की कार्यक्रम के समय रात एक बजे किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में नोंकझोंक शुरू हो गई। देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे। जानकारी मिलते ही कलवारी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण पाया। रात को ही बारात दूल्हे समेत बिना शादी किए लौट गई। लड़की के पिता जयंती प्रसाद दिन अपनी तहरीर में बताया है कि दूल्हे के भाई अमन और विनय पुत्र ओमप्रकाश ने मिलकर मेरे बेटे काजू प्रसाद, सत्यम और मनजीत को लाठी डंडे से पीटा। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। थानाध्यक्ष कलवारी दिनेशचंद्र चौधरी ने बताया की लड़की के पिता जयंती प्रसाद की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।