Inauguration of Internal Roads in Rampur by MLA Haji Furqan Ahmed विधायक ने किया आंतरिक सड़कों का शिलान्यास, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsInauguration of Internal Roads in Rampur by MLA Haji Furqan Ahmed

विधायक ने किया आंतरिक सड़कों का शिलान्यास

लियर। विधानसभा कलियर के रामपुर में राज्य योजना से बनने वाली आंतरिक सड़कों का शिलान्यास विधायक हाजी फुरकान अहमद ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीTue, 22 April 2025 03:49 PM
share Share
Follow Us on
विधायक ने किया आंतरिक सड़कों का शिलान्यास

विधानसभा कलियर के रामपुर में राज्य योजना से बनने वाली आंतरिक सड़कों का शिलान्यास विधायक हाजी फुरकान अहमद ने फीता काटकर किया। उन्होंने बताया कि रामपुर में तालाब से कब्रिस्तान की ओर जाने वाली और आंतरिक सड़क जर्जर हो चुकी थी। इससे आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। राज्य योजना से 82 लाख रुपये की लागत से बनने वाली आंतरिक सड़कों का शिलान्यास किया गया है। सड़क के बनने से लोगों को आने-जाने में राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा भी विधानसभा कलियर के कई गांवों की महत्वपूर्ण सड़कों को बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ सड़कें मंजूर हो चुकी हैं। जल्द ही उनको भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हर गांव को मुख्य सड़कों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

इस मौके पर हाजी असलम, सुलेमान, डॉ. खुर्शीद, जाहिद, इलियास, गय्यूर, जमशेद, मेहरबान, जमील, जीशान, नवाब, वहीद, कय्यूम, छोटा, बबलू ऐजाज, पप्पू मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।