Teachers Protest After Assault on Rishi Kumar Singh in Shankargarh शिक्षक से मारपीट के विरोध में थाने पहुंचे शिक्षक, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsTeachers Protest After Assault on Rishi Kumar Singh in Shankargarh

शिक्षक से मारपीट के विरोध में थाने पहुंचे शिक्षक

Gangapar News - शंकरगढ़ के प्राथमिक विद्यालय जूही कोठी के शिक्षक ऋषि कुमार सिंह पर सोमवार को कौशल कुमार द्वारा हमला किया गया। इस घटना से शिक्षकों में आक्रोश है। मंगलवार को शिक्षक संघ के अध्यक्ष बृजेश सिंह के नेतृत्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारTue, 22 April 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on
शिक्षक से मारपीट के विरोध में थाने पहुंचे शिक्षक

शंकरगढ, हिन्दुस्तान संवाद। प्राथमिक विद्यालय जूही कोठी के शिक्षक ऋषि कुमार सिंह के साथ हुई मारपीट से शंकरगढ़ के शिक्षकों में आक्रोश है। मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश सिंह के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षक शंकरगढ़ थाने पहुंचे और आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की।

घटना सोमवार की है, जब गांव के ही कौशल कुमार पुत्र धर्मपाल ने बिना किसी कारण विद्यालय में घुसकर शिक्षक ऋषि कुमार सिंह पर हमला कर दिया था। इस घटना ने क्षेत्रीय शिक्षकों को झकझोर कर रख दिया है। मंगलवार को पीड़ित शिक्षक के समर्थन में ममता यादव, ज्ञानेंद्र सिंह, विमल जायसवाल, उदय सिंह, सुधाकर सिंह, देवेंद्र सिंह, सत्य प्रकाश, नेपाल सिंह सहित कई शिक्षक थाने पहुंचे और विरोध दर्ज कराया।प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बृजेश सिंह ने कहा की शिक्षक गांव के बच्चों को शिक्षा देने का कार्य करते हैं। यदि इस तरह से अराजकतत्व शिक्षकों पर हमला करेंगे, तो शिक्षण कार्य बाधित होगा। यदि ऐसी घटनाएं दोबारा होती हैं तो शिक्षक संघ आंदोलन करने को बाध्य होगा। इस संबंध में थाना शंकरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि आरोपी कौशल कुमार के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। शिक्षक को मेडिकल के लिए प्रयागराज भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।