आंदर गोठी गांव में नवविवाहिता का फंदे से लटकता मिला शव
गोठी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 25 वर्षीय नवविवाहिता लक्ष्मी देवी का शव मिला। मृतका के पिता ने बताया कि लक्ष्मी की शादी 2024 में हुई थी। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की।...

आंदर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोठी गांव में रविवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में नवविवाहिता का शव मिला। मृतका गोठी गांव निवासी अरविंद भगत की 25 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी देवी थी। मृतका के पिता थाना क्षेत्र के अमनौरा गांव निवासी हरिलाल भगत ने बताया कि वर्ष 2024 में 4 मई को अपने सामर्थ अनुसार दहेज देकर अपनी पुत्री की शादी अरविंद भगत से किया था। मौत की सूचना के बाद सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। मौत की सूचना मिलते ही सोमवार की सुबह एसआई बबीता कुमारी, एसआई विकास कुमार, एसआई परमानंद मंडल, एसआई योगेंद्र कुमार पहुँचकर मामलें की जांच में जुट गए है। पुलिस का कहना है कि हर पहलू की जांच की जा रही है। घटना के संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि घटना की सूचना गांव के ग्रामीणों ने आंदर थाना को दी गई। इसके बाद डायल 112 को घटनास्थल पर भेजा गया, जहां एसआई परमानंद मंडल ने ससुराल पक्ष से पूछताछ की तो पता चला कि नवविवाहिता रविवार की रात छत के फंखे में फांसी लगा ली थी। सोमवार की सुबह हमलोगों ने दरवाजा खटखटाया तो नहीं खुला। इसके बाद दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत में कारणों का सही ढंग से पता चल पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।