BSP leader killer shooter killed in police encounter in Ambala policeman also injured बसपा नेता का हत्यारा शूटर अम्बाला में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया, पुलिसकर्मी भी घायल, Haryana Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहरियाणा न्यूज़BSP leader killer shooter killed in police encounter in Ambala policeman also injured

बसपा नेता का हत्यारा शूटर अम्बाला में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया, पुलिसकर्मी भी घायल

  • नारायणगढ़ में बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन पर 4 बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें से 5 गोलियां उनकी छाती में लगीं।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
बसपा नेता का हत्यारा शूटर अम्बाला में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया, पुलिसकर्मी भी घायल

अम्बाला के नारायणगढ़ में चार दिन पहले बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश सचिव हरबिलास रज्जूमाजरा की अंधाधुंध गोलियां बरसा कर हत्त्या करने वाले एक शूटर को आज देर शाम अंबाला पुलिस और हरियाणा एसटीएफ ने मुलाना महाराणा प्रताप नेशनल कॉलेज के पास मुठभेड़ में मार गिराया। एनकाउंटर में 2 से 3 पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं। मृतक इस मर्डर केस में मुख्य शूटर था, उसकी पहचान सागर के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके शव को पोस्ट मोर्टेम के लिए अम्बाला के सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। पुलिस के घायल कर्मचारियों का भी इलाज जारी है।

एक घर में छिपा था, पुलिस पर की फायरिंग

आरोपी सागर के अंबाला के एक घर में छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद अंबाला पुलिस और हरियाणा एसटीएफ ने उसे पकड़ने के लिए दबिश दी। इसी दौरान आरोपी खुद को घिरा हुआ पाकर वहां से भाग निकला। पुलिस ने उसका पीछा किया और उसे घेर लिया। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में 3 पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें वह ढेर हो गया।

बसपा नेता की छाती में लगी थी 5 गोलियां

नारायणगढ़ में बसपा नेता हरबिलास रज्जूमाजरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन पर 4 बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें से 5 गोलियां उनकी छाती में लगीं। फायरिंग में उनके 2 साथी भी घायल हो गए थे। वारदात को शुक्रवार रात उस समय अंजाम दिया गया, जब बसपा नेता अपने साथियों के साथ आहलुवालिया पार्क के पास अपनी कार में बैठे थे। पुलिस इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी। इनमें अरुण गर्ग, अजय गर्ग, अंजू गर्ग, साहिल शर्मा व मनीष मित्तल शामिल हैं। पुलिस जांच के मुताबिक हरबिलास का मर्डर पैसों के लेन देन और प्रॉपर्टी के एक सौदे के कारण हुआ था।

गैंगस्टर वेंकट गर्ग ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी

बसपा नेता की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर वेंकट गर्ग ने ली थी। वेंकट गर्ग ने सोशल मीडिया पर लिखा कि नारायणगढ़ कॉम्प्लेक्स में जो हत्याकांड हुआ, वह मैंने किया है। हमारे खिलाफ साजिश रचने वालों का यही हाल होगा। जो भी हमारे खिलाफ वालों का साथ देगा या उनके साथ किसी भी प्रकार का कोई संबंध रखेगा, उसका भी यही हाल होगा।

जो भी किया है, हमने खुद किया है। प्रशासन किसी को नाजायज तंग न करे। मेरा किसी गैंग से कोई लिंक नहीं है और न ही कोई दुश्मनी। हम अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। कोई भी कहीं इंटरफेयर ना करे। वर्ना ये नहीं देखा जाएगा वो कौन है और किस लेवल का है। सब्र करो सबका हिसाब होगा।

रिपोर्ट: मोनी देवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।