Railways Fourth line work in Faridabad will be completed by end of March फरीदाबाद में मार्च के अंत तक पूरा होगा रेलवे की चौथी लाइन का काम, Haryana Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Railways Fourth line work in Faridabad will be completed by end of March

फरीदाबाद में मार्च के अंत तक पूरा होगा रेलवे की चौथी लाइन का काम

फरीदाबाद में रेलवे की चौथी लाइन का काम मार्च के अंत में तक पूरा हो जाएगा। यह जानकारी रेलवे इंजीनियरिंग बोर्ड के सदस्य विश्वेश चौबे ने दी। विश्वेश चौबे ने बताया कि ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन...

फरीदाबाद। हिन्दुस्तान टीम Fri, 8 March 2019 01:56 PM
share Share
Follow Us on
फरीदाबाद में मार्च के अंत तक पूरा होगा रेलवे की चौथी लाइन का काम

फरीदाबाद में रेलवे की चौथी लाइन का काम मार्च के अंत में तक पूरा हो जाएगा। यह जानकारी रेलवे इंजीनियरिंग बोर्ड के सदस्य विश्वेश चौबे ने दी।

विश्वेश चौबे ने बताया कि ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का काम दिसंबर माह के अंत तक पूरा हो जाएगा। वहीं ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर पार्सल बुकिंग सेंटर दोबारा खोलने पर विचार किया जाएगा। रेलवे बोर्ड के सदस्य शुक्रवार को ट्रैक की सुरक्षा और मरम्मत के लिए तीन अलग-अलग तरह की 11 मशीनों के उद्घाटन के मौके पर ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर आए हुए थे। इन मशीनें से ट्रेक की सफाई से लेकर मरम्मत का काम होगा। मशीनों से बरसाती पानी निकासी में भी प्रयोग हो सकेगा, यह मशीनें ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलियाई तकनीक से बनी है और इन्हें भारत में ही बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि 2024 तक सभी जगह ट्रैक की मरम्मत से संबंधित काम मशीनों के जरिये ही होगा रेलवे के पास मौजूदा वक्त में 919 मशीन हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।