फरीदाबाद में मार्च के अंत तक पूरा होगा रेलवे की चौथी लाइन का काम
फरीदाबाद में रेलवे की चौथी लाइन का काम मार्च के अंत में तक पूरा हो जाएगा। यह जानकारी रेलवे इंजीनियरिंग बोर्ड के सदस्य विश्वेश चौबे ने दी। विश्वेश चौबे ने बताया कि ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन...

फरीदाबाद में रेलवे की चौथी लाइन का काम मार्च के अंत में तक पूरा हो जाएगा। यह जानकारी रेलवे इंजीनियरिंग बोर्ड के सदस्य विश्वेश चौबे ने दी।
विश्वेश चौबे ने बताया कि ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का काम दिसंबर माह के अंत तक पूरा हो जाएगा। वहीं ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर पार्सल बुकिंग सेंटर दोबारा खोलने पर विचार किया जाएगा। रेलवे बोर्ड के सदस्य शुक्रवार को ट्रैक की सुरक्षा और मरम्मत के लिए तीन अलग-अलग तरह की 11 मशीनों के उद्घाटन के मौके पर ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर आए हुए थे। इन मशीनें से ट्रेक की सफाई से लेकर मरम्मत का काम होगा। मशीनों से बरसाती पानी निकासी में भी प्रयोग हो सकेगा, यह मशीनें ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलियाई तकनीक से बनी है और इन्हें भारत में ही बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि 2024 तक सभी जगह ट्रैक की मरम्मत से संबंधित काम मशीनों के जरिये ही होगा रेलवे के पास मौजूदा वक्त में 919 मशीन हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।