after myanmar earthquake 7 point 1 magnitude earthquake hits near Tonga tsunami alert धरती कांपी, समंदर उफान पर; म्यांमार के बाद अब यहां 7.1 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़after myanmar earthquake 7 point 1 magnitude earthquake hits near Tonga tsunami alert

धरती कांपी, समंदर उफान पर; म्यांमार के बाद अब यहां 7.1 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट

  • म्यांमार में विनाशकारी भूकंप ने 1600 से अधिक लोगों की जान ले ली। मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। इस बीच प्रशांत महासागर के पास एक आवासीय द्वीप पर प्रचंड तीव्रता का भूकंप आया है। सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।

Gaurav Kala एएफपीSun, 30 March 2025 10:32 PM
share Share
Follow Us on
धरती कांपी, समंदर उफान पर; म्यांमार के बाद अब यहां 7.1 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट

म्यामांर में दो दिन पहले आए विनाशकारी भूकंप हजारों लोगों की जान ले ली। सड़कों पर पड़े शवों से अब भयानक दुर्गंध फैलनी शुरू हो गयी है और उधर लोग अब भी अपने परिजनों की खोज में हाथों से मलबा हटाने में जुटे हुए हैं। भूकंप में 1,600 से अधिक लोगों की मौत हो गयी और अनगिनत लोग जगह-जगह मलबे में दब गए। इस बीच प्रशांत महासागर में स्थित टोंगा के तट के पास 7.1 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने रविवार को इसकी पुष्टि की। भूकंप के बाद सुनामी की लहरें उठने की रिपोर्ट मिली है।

रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र टोंगा के पांगाई गांव से 90 किलोमीटर (56 मील) दक्षिण-पूर्व में था और इसकी गहराई कम थी, जिससे झटके अधिक प्रभावी रहे। सुनामी की चेतावनी टोंगा के साथ-साथ पड़ोसी द्वीप देश नियू तक बढ़ा दी गई है।

सुनामी का खतरा

अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली के अनुसार, "नियू और टोंगा के कुछ तटीय क्षेत्रों में समुद्र का स्तर सामान्य से 0.3 से 1 मीटर तक ऊपर उठ सकता है।" पहले जारी चेतावनी में कहा गया था कि भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर के दायरे में "खतरनाक सुनामी लहरें" उठ सकती हैं। टोंगा की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने नागरिकों को समुद्र तट और निचले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, “जो लोग तटीय इलाकों में रहते हैं, वे तुरंत ऊंचे स्थानों पर चले जाएं या अंदरूनी इलाकों की ओर बढ़ें।”

ये भी पढ़ें:म्यांमार में रुक नहीं रहे झटके, फिर आ गया 5.1 तीव्रता का भूकंप; दहशत में लोग

भूकंप के लिए संवेदनशील टोंगा

टोंगा लगभग 1 लाख की आबादी वाला द्वीपसमूह है। यह भूकंप और ज्वालामुखी गतिविधियों के लिए बेहद संवेदनशील है। यह क्षेत्र ‘रिंग ऑफ फायर’ पर स्थित है, जो दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंपीय इलाकों में से एक है। यह रिंग दक्षिण पूर्व एशिया से लेकर पूरे प्रशांत महासागर में फैली हुई है। अब तक किसी बड़े नुकसान या हताहतों की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आपदा प्रबंधन टीमें स्थिति पर कड़ी नजर रख रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।