महिला हो या पुरुष, सब रहेंगे न्यूड, 2300 यात्रियों को लेकर रवाना हुई हुई बोट
अमेरिका के मियामी से ‘बिग न्यूड बोट’ में सवार होकर 2300 यात्री निकल चुके हैं। इस यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को नग्न रहना होगा। कुछ खास मौकों पर उन्हें कपड़े भी बनने पड़ेंगे।

अमेरिका के मियामी से सोमवार को 2300 यात्रियों को लेकर 'बिग न्यूड बोट' रवाना हो गई है। 11 दिनों की यात्रा के दौरान इसमें सवार लोगों को नेकेड रहना होगा। हालांकि 24 घंटे के लिए नेकेड रहने की कोई पाबंदी नहीं है लेकिन दोपहर के लन्च और पूल पार्टी के दौरान सभी यात्री बिना कपड़े के ही रहेंगे। लन्च के दौरान हाइजीन के लिए वे बैठने के लिए तौलिए का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस बोट की लंबाई 968 फीट है। जानकारी के मुताबिक इस वीकेंड यह बोट कैरिबियन सी में रहेगी और मार्टिनिक और सेंट लूसिया में इसका स्टॉप होगा। यात्रियों के लिए कई नियम बनाए गए हैं। नियमों के मुताबिक इनडोर डाइनिंग रूम में सभी को कपड़े पहनने होंगे। वहीं खुले हिस्से में नग्न होकर लंच करने के लिए बुफे का इंतजाम किया गया है।
बोट पर किसी को गलत तरीके से छुआ नहीं जा सकता है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कोई न्यूड बोट समंदर में उतरा है। इस तरह की बोट में पहले यात्रा कर चुके एक शख्स ने बताया कि यह उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो कि घूमना और खाना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को कुछ दिन इस तरह बिताने को मिलता है जिससे वे खुलकर रह सकते हैं। इस तरह का मौका आम जीवन में नहीं मिल सकता।
इस बोट पर सफर करने के लिए यात्री को 2000 डॉलर खर्च करने होंगे। वहीं अगर किसी को डीलक्स बेडरूम विला चाहिए तो इसके लिए 33 हजार डॉलर खर्च आएगा। यह सारी योजना बेयर नेसेसिटीज की तरफ से बनाई गई है जो कि एक ट्रैल कंपनी है। यह न्यूडिस्टों के लिए स्पेशल प्लान बनाती ही रहती है। अगर यात्रा के दौरान बहामास, प्यूर्टो रिको और सेंट मार्टेन में घूमने के लिए लोग उतरते हैं तो उन्हें कपड़े पहनने पड़ेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।