bla claims to kill more than 100 Pakistani soldiers jaffar train hijack update today पाकिस्तान ने बोला झूठ! BLA ने कहा- जंग खत्म नहीं हुई, 100 से ज्यादा सैनिक मारे, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़bla claims to kill more than 100 Pakistani soldiers jaffar train hijack update today

पाकिस्तान ने बोला झूठ! BLA ने कहा- जंग खत्म नहीं हुई, 100 से ज्यादा सैनिक मारे

  • बलूच विद्रोहियों का दावा है कि उनकी तरफ से 100 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को मारा गया है। बीएलए ने धमाके का एक वीडियो जारी किया है, जिसके बाद दर्जनों लड़ाके ट्रेन पर हमला करने के लिए छिपे स्थानों से बाहर आ रहे हैं।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 March 2025 12:26 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान ने बोला झूठ! BLA ने कहा- जंग खत्म नहीं हुई, 100 से ज्यादा सैनिक मारे

पाकिस्तान के जाफर ट्रेन हादसे को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। पहले पाकिस्तानी सेना ने कहा कि ऑपरेशन खत्म हो गया है। अब खबर है कि BLA यानी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी का कहना है कि ऑपरेशन खत्म नहीं हुआ है और सेना के साथ जंग जारी है। साथ ही समूह ने 100 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिक मारे जाने का भी दावा किया है।

न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को बीएलए ने बयान जारी किया है कि पाकिस्तानी सेना मौतों का असली आंकड़ा छिपा रही है, क्योंकि वह बलों का मनोबल नहीं तोड़ना चाहती। साथ ही अंतरराष्ट्रीय मीडिया से जांच की अपील की गई है। पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उन्होंने 340 से ज्यादा यात्रियों को सुरक्षित बचाया है। साथ ही कहा है कि 28 सैनिकों की मौत हुई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, बीएलए ने बयान जारी किया, 'पाकिस्तान के ISPR की तरफ से किया गया है ऑपरेशन खत्म होने का दावा झूठा है और जंग जारी है। पाकिस्तानी सेना ने अब तक 100 से ज्यादा मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों के नाम और फोटो सार्वजनिक नहीं किए हैं। 33 बलूच लड़ाकों के नाम और फोटो भी अब तक जारी नहीं किए गए हैं।'

बलूच विद्रोहियों का दावा है कि उनकी तरफ से 100 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को मारा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, बीएलए ने धमाके का एक वीडियो जारी किया है, जिसके बाद दर्जनों लड़ाके ट्रेन पर हमला करने के लिए छिपे स्थानों से बाहर आ रहे हैं।

करीब 440 यात्रियों को लेकर क्वेटा से पेशावर जा रही ट्रेन पर गुडलार और पीरू कुनरी के पहाड़ी इलाकों के पास एक सुरंग में बीएलए के उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। उन्होंने ट्रेन पर गोलीबारी की और यात्रियों को बंधक बना लिया, जिसके बाद सुरक्षा बलों को अभियान शुरू करना पड़ा जो दो दिनों तक चला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।