China Big Warning for Countries Signing Trade Deals With US amid trump tariffs war ट्रंप से डील की तो अंजाम बुरा होगा, टैरिफ वॉर के बीच चीन की बाकी देशों को खुली धमकी, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़China Big Warning for Countries Signing Trade Deals With US amid trump tariffs war

ट्रंप से डील की तो अंजाम बुरा होगा, टैरिफ वॉर के बीच चीन की बाकी देशों को खुली धमकी

  • अमेरिका से टैरिफ वॉर के बीच चीन ने बाकी देशों को सख्त चेतावनी दी है कि अगर कोई भी देश अगर अमेरिका के साथ ऐसा व्यापार समझौता करता है, जो चीन के हितों के खिलाफ हो, तो अंजाम बुरा होगा।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, बीजिंगMon, 21 April 2025 10:50 AM
share Share
Follow Us on
ट्रंप से डील की तो अंजाम बुरा होगा, टैरिफ वॉर के बीच चीन की बाकी देशों को खुली धमकी

अमेरिका और चीन के बीच चल रहे टैरिफ वॉर ने नया मोड़ ले लिया है। चीन ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि कोई भी देश अगर अमेरिका के साथ ऐसा व्यापार समझौता करता है, जो चीन के हितों के खिलाफ हो, तो वह उसे कभी स्वीकार नहीं करेगा और कड़े जवाबी कदम उठाएगा।

चीन की यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब खबरें हैं कि ट्रंप प्रशासन कई देशों पर दबाव बना रहा है कि अगर वे अमेरिका से टैरिफ छूट चाहते हैं तो उन्हें चीन के साथ व्यापार सीमित करना होगा।

ट्रंप के टैरिफ युद्ध से हड़कंप

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया भर पर 10% तक का समान टैरिफ लगाया है, लेकिन चीन के लिए यह दर 245% तक जा पहुंची है। जवाब में बीजिंग ने भी अमेरिका से आने वाले उत्पादों पर 125% तक शुल्क लगा दिया है। अमेरिका की यह नीति अब वैश्विक व्यापार को संकट में डाल रही है और मंदी की आशंका भी गहराई है।

चीन की बाकी देशों को चेतावनी

चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने सोमवार को बयान जारी कर कहा, "कोई भी देश अगर चीन के हितों की अनदेखी कर अमेरिका से बड़ा सौदा करता है, तो ऐसा रवैया अंततः दोनों पक्षों को नुकसान ही पहुंचाएगा।"

बीजिंग ने अमेरिका पर सभी व्यापारिक साझेदारों पर टैरिफ थोपने और 'प्रतिशोधी शुल्क' की बातचीत के नाम पर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया। मंत्रालय ने दो टूक कहा कि चीन अपने अधिकारों की रक्षा करने में सक्षम है और इस लड़ाई को अंत तक लड़ेगा।

ये भी पढ़ें:ट्रंप के टैरिफ वॉर का शिकार, चीन ने अमेरिका को वापस लौटाया बोइंग जेट
ये भी पढ़ें:भारतीय और चीनी छात्रों ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ कराया मुकदमा, क्या मामला

ट्रंप का दावा- 'चीन से बातचीत जारी है'

हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच बातचीत चल रही है। उन्होंने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, "हां, हम चीन से बात कर रहे हैं। मुझे लगता है कि हम चीन के साथ बहुत अच्छा समझौता करने वाले हैं।"

लेकिन चीन की ओर से अब तक इस बातचीत की कोई पुष्टि नहीं हुई है। उल्टा बीजिंग ने अमेरिका की नीतियों को 'एकतरफा और संरक्षणवादी' बताया है और चेताया है कि यह दुनिया को 'जंगल के कानून' की ओर धकेल देगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।