ट्रंप से डील की तो अंजाम बुरा होगा, टैरिफ वॉर के बीच चीन की बाकी देशों को खुली धमकी
- अमेरिका से टैरिफ वॉर के बीच चीन ने बाकी देशों को सख्त चेतावनी दी है कि अगर कोई भी देश अगर अमेरिका के साथ ऐसा व्यापार समझौता करता है, जो चीन के हितों के खिलाफ हो, तो अंजाम बुरा होगा।

अमेरिका और चीन के बीच चल रहे टैरिफ वॉर ने नया मोड़ ले लिया है। चीन ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि कोई भी देश अगर अमेरिका के साथ ऐसा व्यापार समझौता करता है, जो चीन के हितों के खिलाफ हो, तो वह उसे कभी स्वीकार नहीं करेगा और कड़े जवाबी कदम उठाएगा।
चीन की यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब खबरें हैं कि ट्रंप प्रशासन कई देशों पर दबाव बना रहा है कि अगर वे अमेरिका से टैरिफ छूट चाहते हैं तो उन्हें चीन के साथ व्यापार सीमित करना होगा।
ट्रंप के टैरिफ युद्ध से हड़कंप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया भर पर 10% तक का समान टैरिफ लगाया है, लेकिन चीन के लिए यह दर 245% तक जा पहुंची है। जवाब में बीजिंग ने भी अमेरिका से आने वाले उत्पादों पर 125% तक शुल्क लगा दिया है। अमेरिका की यह नीति अब वैश्विक व्यापार को संकट में डाल रही है और मंदी की आशंका भी गहराई है।
चीन की बाकी देशों को चेतावनी
चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने सोमवार को बयान जारी कर कहा, "कोई भी देश अगर चीन के हितों की अनदेखी कर अमेरिका से बड़ा सौदा करता है, तो ऐसा रवैया अंततः दोनों पक्षों को नुकसान ही पहुंचाएगा।"
बीजिंग ने अमेरिका पर सभी व्यापारिक साझेदारों पर टैरिफ थोपने और 'प्रतिशोधी शुल्क' की बातचीत के नाम पर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया। मंत्रालय ने दो टूक कहा कि चीन अपने अधिकारों की रक्षा करने में सक्षम है और इस लड़ाई को अंत तक लड़ेगा।
ट्रंप का दावा- 'चीन से बातचीत जारी है'
हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच बातचीत चल रही है। उन्होंने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, "हां, हम चीन से बात कर रहे हैं। मुझे लगता है कि हम चीन के साथ बहुत अच्छा समझौता करने वाले हैं।"
लेकिन चीन की ओर से अब तक इस बातचीत की कोई पुष्टि नहीं हुई है। उल्टा बीजिंग ने अमेरिका की नीतियों को 'एकतरफा और संरक्षणवादी' बताया है और चेताया है कि यह दुनिया को 'जंगल के कानून' की ओर धकेल देगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।