Donald Trump face was hit hard with a microphone US President glared at VIDEO डोनाल्ड ट्रंप के मुंह पर जोर से लगा माइक, अमेरिकी राष्ट्रपति ने तरेरी आँखें; VIDEO, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump face was hit hard with a microphone US President glared at VIDEO

डोनाल्ड ट्रंप के मुंह पर जोर से लगा माइक, अमेरिकी राष्ट्रपति ने तरेरी आँखें; VIDEO

  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ सोमवार को एक अजीब वाकया हुआ। मीडिया से बात करते हुए ट्रंप के मुंह पर अचानक एक माइक लगा, ट्रंप थोड़े ठिठके लेकिन बाद में उन्होंने बात को संभाल लिया और हंसी में उड़ा दिया।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 March 2025 09:03 AM
share Share
Follow Us on
डोनाल्ड ट्रंप के मुंह पर जोर से लगा माइक, अमेरिकी राष्ट्रपति ने तरेरी आँखें; VIDEO

20 जनवरी को शपथ लेने के बाद अपने फैसलों और बयानों को लेकर चर्चा में चल रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शुक्रवार को एक अजीब घटना घटी। दरअसल, ज्वाइंट बेस एंड्रयूज में विमान पर चढ़ने से पहले राष्ट्रपति ट्रंप मीडिया कर्मियों से बात कर रहे थे, तभी एक रिपोर्ट्रर का माइक सीधे जाकर ट्रंप के मुंह पर लगा। ट्रंप ने तुरंत चौंक कर अपना सिर पीछे की तरफ करते हुए अपनी आंखें बंद कर ली ताकि वह चीज उन्हें कुछ नुकसान न पहुंचा सके।

अचानक हुई इस घटना के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने रिपोर्टर की तरफ घूरकर देखा और अपनी दोनों भौंहें ऊपर की तरफ उठाईं। हालांकि बाद में रिपोर्टर माफी मांगती हुई सुनाई दी। ट्रंप ने भी इस माहौल को हल्का करते हुए अपने पास खड़े एक शख्स से मुस्कुराते हुए कहा कि तुमने देखा? इन्होंने आज टेलीविजन पर धूम मचा दी है। यह आज रात की एक बड़ी खबर बन गई हैं।

इस घटनाक्रम के बाद भी ट्रंप ने मीडिया के सवालों के जवाब देना जारी रखा। उन्होंने विमान में चढ़ने से पहले गाजा बंधक स्थिति, यूक्रेन रूस युद्ध और टैरिफ जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी।

हालांकि राष्ट्रपति के मुंह पर इस तरह से माइक लगने को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने सुरक्षा पर भी सवाल उठाए। दक्षिणपंती लॉरा लूमर ने प्रेस को फटकार लगाते हुए सवाल किया कि आखिर एक रिपोर्टर राष्ट्रपति के इतने करीब तक माइक कैसे ले आई? यह बिल्कुल भी सही नहीं है, सुरक्षा और कड़ी होनी चाहिए.. यह प्रेस के लिए शर्मनाक है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।