अमेरिका में अंडों पर मचा घमासान, आसमान छू रहे भाव; मस्क ने किस पर लगाया इल्जाम?
- पिछले कुछ हफ्तों में अमेरिका में अंडों की कीमत में बेहिसाब बढ़ोतरी हुई है। लाख कोशिशें करने के बाद भी इन कीमतों पर अब तक काबू नहीं पाया जा सका है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आश्वासन दे चुके हैं।

अमेरिका में इन दिनों अंडों का गणित बिगड़ गया है। अंडों की कीमत में आई बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर लोग परेशान हैं और कीमतें कम होने का नाम नहीं के रही हैं। भारी किल्लत के बीच 2 डॉलर का अंडा 10 डॉलर तक में बिक रहा है इस बीच एलन मस्क ने गुरुवार को एक नई बहस छेड़ दी है। मस्क ने दावा किया है कि इस सब के लिए पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन जिम्मेदार हैं। मस्क के मुताबिक बाइडेन ने बड़े पैमाने पर मुर्गियों की मरवा दिया जिसकी वजह से आज उनकी कमी हो गई है।
गुरुवार को मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, " ये सच है। 150 मिलियन मुर्गियों को मारने का आदेश दिया, जिससे अंडे की कीमतें बढ़ गईं।” पोस्ट में लिखा था, “जो बाइडेन ने मुर्गियों को मार डाला।” मस्क ने इसी पोस्ट का समर्थन किया था। हालांकि विशेषज्ञों के मुताबिक अमेरिका में अंडों की किल्लत की मुख्य वजह बर्ड फ्लू है।
बर्ड फ्लू का नहीं है इलाज
देश में इन्फ्लूएंजा की चपेट में आए पक्षियों को बड़े पैमाने पर मार दिया जाता है। साथ ही यह USDA की नीति में भी शामिल है। USDA की स्टैम्पिंग-आउट नीति के मुताबिक एवियन फ्लू से संक्रमित या इसके संपर्क में आए पक्षियों को मार दिया जाना चाहिए। यूएसडीए ने लंबे समय से यह कहा है कि बर्ड फ्लू का कोई इलाज नहीं है और बड़े पैमाने पर पक्षियों को मारना ही इस बीमारी के फैलाव को रोकने का एकमात्र तरीका है। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी 2022 से यहां इस बीमारी के फैलने के बाद से लगभग 166 मिलियन पक्षियों को मारा गया है।
ट्रंप ने भी नीति में नहीं किया कोई बदलाव
बाइडेन के कार्यकाल के दौरान भी ऐसा ही कुछ हुआ। हालांकि ट्रंप ने भी इस नीति में कोई बदलाव नहीं किया। जानकारी के मुताबिक फरवरी से कम से कम 13 मिलियन मुर्गियों को मार दिया गया। हालात यह हो गए हैं कि लोगों ने मुर्गियों को बचाने और अंडे खाने के लिए घर पर मुर्गी पालना शुरू कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।