Hamas military chief killed in Gaza, Israeli army makes big claim गाजा में मारा गया हमास का सैन्य प्रमुख, इजरायली सेना का बड़ा दावा, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Hamas military chief killed in Gaza, Israeli army makes big claim

गाजा में मारा गया हमास का सैन्य प्रमुख, इजरायली सेना का बड़ा दावा

  • सेना द्वारा जारी बयान में कहा गया कि मारे गए हमास नेता का नाम उसामा तबाश था। वह समूह की निगरानी और टारगेट अटैक वाली इकाई का प्रमुख भी था। हालांकि, इस पर हमास की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 March 2025 07:14 AM
share Share
Follow Us on
गाजा में मारा गया हमास का सैन्य प्रमुख, इजरायली सेना का बड़ा दावा

इजरायली सेना ने शुक्रवार को बताया कि उसने गुरुवार को दक्षिणी गाजा में हमास के सैन्य खुफिया प्रमुख को मार डाला है। सेना द्वारा जारी बयान में कहा गया कि मारे गए हमास नेता का नाम उसामा तबाश था। वह समूह की निगरानी और टारगेट अटैक वाली इकाई का प्रमुख भी था। हालांकि, इस पर हमास की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है।

इससे पहले इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उसकी वायु सेना ने गाजा पट्टी से दक्षिणी इजरायल के अश्कलोन शहर की ओर दागे गए दो रॉकेटों को मार गिराया। बयान के अनुसार अश्कलोन में हवाई हमले की चेतावनी सक्रिय कर दी गई थी और निवासियों को आश्रय में भेज दिया गया।

इजरायल की मैगन डेविड एडोम बचाव सेवा ने कहा कि हताहतों की कोई रिपोर्ट नहीं है। इजरायल के चैनल 12 न्यूज के अनुसार, निवासियों ने जोरदार विस्फोटों की आवाज सुनने की सूचना दी, जिसमें कुछ लोगों को सड़क के किनारे अपने वाहन रोकते और जमीन पर मुंह के बल लेटते देखा गया। अभी तक हमास ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

गौरतलब है कि आईडीएफ ने गुरुवार को कहा कि दक्षिणी गाजा से तीन रॉकेट दागे गए, जिनमें से एक को रोक लिया गया और अन्य खुले क्षेत्रों में गिरे। तेल अवीव में जोरदार विस्फोटों की सूचना मिली, हालांकि किसी के हताहत होने की तत्काल पुष्टि नहीं हुई।

बाद में गुरुवार को हमास के अल-कस्साम ब्रिगेड ने रॉकेट हमले की जिम्मेदारी ली और इसे इज़रायल द्वारा "नागरिकों के खिलाफ नरसंहार" का बदला बताया। वहीं, 19 जनवरी को हमास के साथ शुरू हुए युद्धविराम समझौते के विफल होने के बाद इज़रायल ने मंगलवार को गाजा में हमले फिर से शुरू कर दिए। इसके बाद इजरायली सैनिकों ने दक्षिणी, उत्तरी और मध्य गाजा में ज़मीनी अभियान शुरू किए। हमास द्वारा संचालित गाजा मीडिया कार्यालय के अनुसार, गाजा में फिर से इज़रायली हमलों में मरने वालों की संख्या 590 से ज़्यादा हो गई है, इसके अलावा 1,000 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।