heartbreaking incident in Gaza Israel force killed UN workers and buried them in mass grave गाजा में भीषण युद्ध के बीच दिल दहला देने वाली घटना, इजरायल ने UN कर्मियों को मार रेत में किया दफन, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़heartbreaking incident in Gaza Israel force killed UN workers and buried them in mass grave

गाजा में भीषण युद्ध के बीच दिल दहला देने वाली घटना, इजरायल ने UN कर्मियों को मार रेत में किया दफन

  • गाजा में भीषण युद्ध के बीच यूएन हेल्थ वर्कर्स को मारकर रेत में दफन कर दिया गया। यूएन कर्मियों की मौत के पीछे इजरायली सेना बताई जा रही है। उधर, इजरायली फौज ने अपनी सफाई में कहा कि उसने सिर्फ आतंकियों को मारा है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
गाजा में भीषण युद्ध के बीच दिल दहला देने वाली घटना, इजरायल ने UN कर्मियों को मार रेत में किया दफन

गाजा में जारी युद्ध के बीच एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। संयुक्त राष्ट्र और रेड क्रिसेंट के 15 आपातकालीन और राहतकर्मी दक्षिण गाजा में रेत के नीचे दफन पाए गए। संयुक्त राष्ट्र के वरिष्ठ अधिकारी टॉम फ्लेचर ने सोशल मीडिया पर कहा "ये वे लोग थे, जो दूसरों की जान बचाने गए थे, लेकिन खुद मारे गए। हमें न्याय चाहिए।" यूएन कर्मियों की मौत के पीछे इजरायली सेना बताई जा रही है। उधर, इजरायली फौज ने अपनी सफाई में कहा कि उसने सिर्फ आतंकियों को मारा है।

इजरायली डिफेंस फोर्स ने स्वीकार किया कि उसने 23 मार्च को एंबुलेंस और दमकल वाहनों पर गोलीबारी की थी। IDF प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नदाव शोषानी ने दावा किया कि "संदिग्ध गतिविधियों" के चलते इन वाहनों को निशाना बनाया गया था। इजरायली सेना ने हमास के एक ऑपरेटिव मोहम्मद अमीन इब्राहिम शुबाकी और 8 अन्य आतंकवादियों को मार गिराया। हालांकि, इस घटना को लेकर अंतरराष्ट्रीय संगठन बेहद नाराज हैं। UNRWA प्रमुख फिलिप लजारिनी ने इसे "मानव गरिमा का गंभीर उल्लंघन" बताया और रेड क्रिसेंट ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की।

ये भी पढ़ें:गाजा में और अंदर घुसेगी इजरायली सेना, उधर अल-अक्सा पहुंचे नेतन्याहू के मंत्री
ये भी पढ़ें:हथियार डाल दो तो हमास नेताओं को गाजा छोड़ने देंगे, बेंजामिन नेतन्याहू की दो टूक

अब तक 1000 से अधिक हेल्थ कर्मियों की मौत

गाजा में संयुक्त राष्ट्र के समन्वय कार्यालय (OCHA) के प्रमुख जोनाथन व्हिटल ने घटनास्थल को "मास ग्रेव" यानी सामूहिक कब्र बताया। उनकी टीम ने वहां आपातकालीन लाइट और क्षतिग्रस्त एंबुलेंस को मार्कर के रूप में पाया, जो इस बात का संकेत था कि हमले के बाद शवों को जबरन दफना दिया गया। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, इजरायल-गाजा युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक 408 राहतकर्मियों की मौत हो चुकी है, जबकि 1060 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी भी मारे गए हैं।

हमास-इजरायल युद्ध में हजारों जानें गईं

गाजा के हमास-नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायली हमलों में अब तक 50000 से अधिक फिलीस्तीनी मारे जा चुके हैं। हालांकि, इस आंकड़े को स्वतंत्र रूप से सत्यापित नहीं किया जा सकता है। इजरायल का कहना है कि उसने अब तक 20000 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।