indian origin vivek ramaswamy troll after old video viral on social media people says third world war uncle गवर्नर बनने जा रहे रामास्वामी पुराने वीडियो पर ट्रोल, लोगों ने कहा- तीसरी दुनिया के चाचा, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़indian origin vivek ramaswamy troll after old video viral on social media people says third world war uncle

गवर्नर बनने जा रहे रामास्वामी पुराने वीडियो पर ट्रोल, लोगों ने कहा- तीसरी दुनिया के चाचा

  • भारतवंशी नेता और ओहियो से गवर्नर पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी पुराने वीडियो के कारण सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। लोग उनके वीडियो पर कह रहे- यह तो तीसरी दुनिया के चाचा हैं।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 March 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
गवर्नर बनने जा रहे रामास्वामी पुराने वीडियो पर ट्रोल, लोगों ने कहा- तीसरी दुनिया के चाचा

अमेरिका में रिपब्लिकन नेता और भारतवंशी उद्यमी विवेक रामस्वामी ओहियो स्टेट के गवर्नर पद की रेस में हैं। डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के समर्थन के बाद रामास्वामी की जीत लगभग तय मानी जा रही है। इस बीच रामास्वामी एक साल पुराने वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। वीडियो में वो नंगे पांव इंटरव्यू दे रहे हैं। लोग रामास्वामी के वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने कहा- तीसरी दुनिया के चाचा।

रामास्वामी हाल ही में एलन मस्क के नेतृत्व वाले अमेरिकी विभाग DOGE से इस्तीफा देने के बाद चर्चा में आए थे। पिछले महीने उन्होंने 2026 के ओहायो गवर्नर चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी। अब वह सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं। उनके एक पुराने इंटरव्यू की तस्वीरें फिर से वायरल हो रही हैं, जिसमें वह अपने घर के अंदर नंगे पांव बैठे हुए हैं।

यह इंटरव्यू पिछले साल हार्वर्ड विश्वविद्यालय से स्नातक 39 वर्षीय रामस्वामी के घर पर लिया गया था। लेकिन ये तस्वीरें फिर से सामने आने के बाद उन्हें कई नकारात्मक टिप्पणियों का सामना करना पड़ा है। वीडियो पर लोगों ने कहा, "हम भारत में नहीं हैं, जहां लोग अपने घरों के अंदर नंगे पांव चलते हैं और मेहमानों को भी जूतों को उतारकर अंदर आना होता है।

ये भी पढ़ें:ट्रंप-मस्क के समर्थन से गवर्नर बनने की राह पर रामास्वामी, रचेंगे कीर्तिमान
ये भी पढ़ें:मस्क से दूरी मगर ट्रंप हैं जरूरी, अब गवर्नर बनने चले विवेक रामास्वामी

तीसरी दुनिया के चाचा

एक यूजर ने कहा, "सोचो कितनी बदबू आ रही होगी।" जबकि एक अन्य ने लिखा, "तुम्हारे मोजे कहां हैं?" एक और यूजर ने कहा, "यह किसी अजीब अरबपति की हरकत नहीं, बल्कि सीधा तीसरी दुनिया के अंकल जैसा बिहेवियर है।" इस आलोचना के बावजूद रामास्वामी को कई लोगों से समर्थन भी मिला है, जिनमें अमेरिकी रेडियो पर्सनालिटी किम आइवर्सन और मलेशियाई टिप्पणीकार इयान माइल्स चोंग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।