नरक के द्वारा खुल जाएंगे, गाजा में हमले से पहले इजरायल ने अमेरिका से ली सलाह; ईरान को चेतावनी
- इजरायल द्वारा सोमवार रात किए गए हमलों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। यह हमले 19 जनवरी को इजरायल और हमास के बीच हुए संघर्षविराम के बाद से सबसे भीषण माने जा रहे हैं।

इजरायल ने गाजा पर ताजा हमले करने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन से सलाह-मशविरा किया था। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने यह जानकारी दी। उन्होंने फॉक्स न्यूज के शो 'हैनिटी' में कहा, "ट्रंप प्रशासन और व्हाइट हाउस को इजरायल द्वारा गाजा में किए गए हमलों को लेकर सूचित किया गया था।"
गाजा में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इजरायल द्वारा सोमवार रात किए गए हमलों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। यह हमले 19 जनवरी को इजरायल और हमास के बीच हुए संघर्षविराम के बाद से सबसे भीषण माने जा रहे हैं।
हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आरोप लगाया कि इजरायल ने एकतरफा संघर्षविराम को तोड़ दिया है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता ने इस पर कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ कर दिया है कि हमास, हूती, ईरान और वे सभी जो सिर्फ इजरायल ही नहीं, बल्कि अमेरिका को भी आतंकित करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी।"
ट्रंप की चेतावनी – "सब कुछ तबाह हो जाएगा"
ट्रंप ने पहले ही हमास को चेतावनी दी थी कि वे गाजा में सभी बंधकों को रिहा करें, अन्यथा "नरक का द्वार खुल जाएगा"। अब व्हाइट हाउस की इस ताजा प्रतिक्रिया से साफ हो गया है कि ट्रंप प्रशासन इजरायल के ताजा हमलों का समर्थन कर रहा है। लेविट ने कहा, "जैसा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पष्ट रूप से कहा है: जो अमेरिका को आतंकित करने की कोशिश करेगा, उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। नरक के द्वार खुल जाएंगे। राष्ट्रपति ट्रंप हमारे सहयोगी और मित्र इजरायल के लिए खड़े होने से नहीं डरते।"
अक्टूबर 7 से जारी हिंसा
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया था, जिसमें 1,200 लोगों की मौत हो गई और करीब 250 लोगों को बंधक बना लिया गया। इसके बाद से इजरायल ने गाजा पर भीषण सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायली हमलों में अब तक 48,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। इस संघर्ष के चलते 23 लाख की गाजा की आबादी लगभग पूरी तरह से बेघर हो गई है और इलाक़े में भुखमरी की स्थिति बन गई है।
ट्रंप की विवादास्पद योजना
डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा को पुनर्विकसित करने के लिए एक योजना का प्रस्ताव रखा है, लेकिन इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। संयुक्त राष्ट्र, मानवाधिकार संगठनों और अरब देशों का कहना है कि यह योजना फिलिस्तीनियों को गाजा से जबरन बाहर करने की एक कोशिश है। इसे कई संगठन "जातीय सफाया" करार दे रहे हैं।
अमेरिका ने यमन में भी किया हमला
इस बीच, अमेरिका ने शनिवार को यमन में हूती लड़ाकों पर हवाई हमले किए, जिसमें दर्जनों हूती लड़ाके मारे गए। हूतियों के अनुसार, इस हमले में कम से कम 53 लोगों की मौत हुई। अमेरिका ने दावा किया कि हूतियों ने नवंबर 2023 से अब तक 100 से ज्यादा बार जहाजों को निशाना बनाया है और ये हमले गाजा में इजरायल के युद्ध से जुड़े हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।