killed thousand for drugs smuggling philippines ex president duterte arrested नशे के खिलाफ खूनी अभियान, हजारों लोगों को गोली मरवाई; गिरफ्तार हो गए फिलीपीन्स के पूर्व राष्ट्रपति, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़killed thousand for drugs smuggling philippines ex president duterte arrested

नशे के खिलाफ खूनी अभियान, हजारों लोगों को गोली मरवाई; गिरफ्तार हो गए फिलीपीन्स के पूर्व राष्ट्रपति

  • फिलीपीन्स के पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतर्ते को मनीला एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया है। उनपर नशे के खिलाफ खूनी अभियान चलाने का आरोप है। आईसीजे ने उनके खिलाफ वॉरंट जारी किया था।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 10:46 AM
share Share
Follow Us on
नशे के खिलाफ खूनी अभियान, हजारों लोगों को गोली मरवाई; गिरफ्तार हो गए फिलीपीन्स के पूर्व राष्ट्रपति

फिलीपीन्स के पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतर्ते अकसर अपने फैसलों की वजह से चर्चा में रहते थे। महामारी के वक्त वह तब सुर्खियों में आए थे जब अपनी एजेंसियों को अपराधियों को गोली मारने का आदेश दे दिया था। वहीं रोड्रिगो दुतर्ते को मंगलवार को मनीला एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया। फिलीपीन्स की सरकार ने इस बात की पुष्टि की है।

अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय में उनके खइलाफ केस चल रहा था। इसके बाद आईसीजे ने उनके खिलाफ वॉरंट जारी कर दिया था। राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि डुटर्टे को हांगकांग से आने के बाद गिरफ्तार किया गया और पुलिस ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के आदेश पर हिरासत में लिया। अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पूर्व राष्ट्रपति की कार्रवाई के तहत हुई बड़े पैमाने पर हत्याओं की जांच कर रहा है।

फिलीपीन्स के पूर्व राष्ट्रपति दुतर्ते ने खुद स्वीकार किया था कि उन्होंने नशे के खिलाफ अभइयान के दौरान हजारों लोगों की हत्या करवा दी। पुलिस विभाग ने 6 हजार लोगों की हत्या की बात कही थी। हालांकि संख्या इससे भी ज्यादा हो सकती है। दुतर्ते का कनहा था कि नशीली दवाएं राष्ट्र के लिए खतरा थीं। कम्युनिस्ट विद्रोह को रोकने के लिए उन्होंने कड़ा कदम उठाया और नशेड़ियों को गोली मारने का आदेश दे दिया।

दुतर्ते ने 2019 में ‘रोम अधिनियम’ से फिलीपीन को अलग कर लिया। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह कदम हत्याओं पर जवाबदेही से बचने के उद्देश्य से उठाया गया था। अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय की ‘रोम अधिनियम’ वह संधि है जिसके तहत अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय की स्थापना की गई। दुतर्ते प्रशासन ने 2021 के अंत में वैश्विक न्यायालय की जांच को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा और यह दलील दी कि फिलीपीन के अधिकारी पहले से ही उन्हीं आरोपों की जांच कर रहे हैं और यह भी कहा कि ये अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के अधिकार क्षेत्र के दायरे में नहीं आता।

फिलीपीन्स की पुलिस का कहना था कि छापेमारी के दौरान करीब 6 हजार को मार गिराया गया वहीं ढाई लाख के करीब लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। दुतर्ते का कहना यह भी था कि इनमें से बहुत सारी मौतें पुलिस से मुठभेड़ के चलते या फिर आपसी विवाद के चलते हो गईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।