kim jong un sister threatened us donald trump over war ships in south korea करारा जवाब मिलेगा, किम जोंग उन की बहन ने डोनाल्ड ट्रंप को दे डाली धमकी, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़kim jong un sister threatened us donald trump over war ships in south korea

करारा जवाब मिलेगा, किम जोंग उन की बहन ने डोनाल्ड ट्रंप को दे डाली धमकी

  • उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बहन ने अमेरिका को धमकी दी है। दक्षिण कोरिया में जंगी जहाजों की तैनाती के बाद उत्तर कोरिया ने अमेरिका के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 01:53 PM
share Share
Follow Us on
करारा जवाब मिलेगा, किम जोंग उन की बहन ने डोनाल्ड ट्रंप को दे डाली धमकी

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की बहन ने अमेरिका को धमकी देनी शुरू कर दी है। दक्षिण कोरिया में अमेरिकी विमान वाहक पोत और अन्य सैन्य गतिविधियों पर भड़कीं किम यो जोंग ने अमेरिका को जवाबी कार्रवाई की धमकी दे डाली है। किम यो जोंग ने इसे अमेरिका और उसके साथियों का टकरावपूर्ण और उन्मादी कदम करार दिया।

किम यो जोंग की चेतावनी का मतलब यह है कि उत्तर कोरिया हथियार परीक्षण गतिविधियों में तेजी लाएगा और अमेरिका के खिलाफ टकराव का रुख बरकरार रखेगा। हालांकि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह कूटनीति को पुनर्जीवित करने के लिए किम जोंग उन से संपर्क करेंगे। बता दें कि पहले कार्यकाल के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से मुलाकात भी की थी।

सरकारी मीडिया की खबर के मुताबिक, एक बयान में किम यो जोंग ने अमेरिका पर उत्तर कोरिया के प्रति अपनी सबसे शत्रुतापूर्ण और टकराव वाली इच्छा को स्पष्ट रूप से दिखाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कोरिया प्रायद्वीप में अमेरिकी रणनीतिक संसाधनों की तैनाती उत्तर कोरिया की सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है। रविवार को अमेरिका का विमान वाहक पोत यूएसएस कार्ल विन्सन और उसका ‘स्ट्राइक’ समूह दक्षिण कोरिया पहुंचा।

माना जा रहा है कि कुछ दिन पहले उत्तर कोरिया ने हथियारों का परीक्षण किया था। इसी के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया में जंगी जहाजों का बेड़ा भेज दिया है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने किम जोंग उन को स्मार्ट गाय भी कहा था। हालांकि अब उनकी सरकार उत्तर कोरिया के खिलाफ कड़ा कमद उठा रही है। इससे पहले अक्टूबर में कहा था कि दक्षिण कोरिया के मनी मशीन है और अब उन्हें हर साल 10 बिलियन डॉलर देने होंगे। अमेरिका के 28 हजार से ज्यादा जवान दक्षिण कोरिया में तैनात हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।