nasa spacex launches crew 10 mission to back sunita williams कब धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स? SpaceX और नासा ने भेज दिया स्पेसक्राफ्ट, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़nasa spacex launches crew 10 mission to back sunita williams

कब धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स? SpaceX और नासा ने भेज दिया स्पेसक्राफ्ट

  • नासा और स्पेसएक्स ने मिलकर आईएसएस के लिए क्रू 10 मिशन लॉन्च कर दिया है। इसी से 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर को वापस लाने की तैयारी है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 March 2025 05:54 AM
share Share
Follow Us on
कब धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स? SpaceX और नासा ने भेज दिया स्पेसक्राफ्ट

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में पिछले करीब नौ महीनों से फंसे अंतरिक्षयात्री सुनीता विलयम्स और बुच विलमोर का धरती पर लौटने का सपना अब साकार होने वाला है। एलन मस्क के स्पेसएक्स और NASA ने मिलकर उनकी वापसी के लिए क्रू-10 मिशन लॉन्च कर दिया है। नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से फाल्कॉन 9 रॉकेट की मदद से ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को आईएसएस के लिए रवाना किया गया है। स्थानीय समय के मुताबिक इसे शुक्रवार को शाम 7 बजकर 3 मिनट पर लॉन्च किया गया है।

बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर पिछले साल जून के महीने में बोइंग स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट से आईएसएस पर पहुंचे थे। उनका यह टूर काफी छोटा था हालांकि स्टारलाइनर में दिक्कत आ गई। ऐसे में इस स्पेसक्राफ्ट को खाली ही वापस बुला लिया गया। वहीं बीते नौ महीने से सुनीता विलियम्स और विलमोर आईएसएस में ही दिन काट रहे हैं। बताया गया है कि 16 मार्च को ही दोनों की धरती पर वापसी हो जाएगी।

अब नासा ने जो स्पेसक्राफ्ट रवाना किया है उसमें पहले से ही कुछ अंतरिक्षयात्री मौजूद हैं। इसमें एनी मैकक्लेन, निकोल आयेर्स का नाम सामने आया है। इसके अलावा जापान की स्पेस एजेंसी के दो अंतरिक्षयात्री तकूया ओनिशी और रोस्कोसमोस किरिल पेसकोव शामिल हैं। मिशन के लॉन्च से पहले नासा के अधिकारियों ने बताया कि यह मिशन आईएसएस पर 15 मार्च को ही पहुंच जाएगा। हालांकि दोनों अंतरिक्षयात्रियों की वापसी कुछ दिन बाद होगी। उन्होंने कोई निश्चित तारीख नहीं बताई।

डोनाल्ड ट्रंप के सहयोगी और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क का कहना है कि जो बाइडेन ने अंतरिक्षयात्रियों को जल्दी वापस लाने की कोशिश नहीं की। एलन मस्क ने अपने बयान के सबूत नहीं दिए हैं। ऐसे में इस बयान से भी स्पेस कम्युनिटी में बवाल हो गया है। बताया गया कि सितंबर में स्पेसएक्स क्रू 9 से दो अंतरिक्षयात्रियों को वापस लाया गया था। हालांकि इसमें सुनीता विलियम्स और विलमोर की वापसी नहीं कराई गई। जबकि उनके लिए जगह उपलब्ध थी।

ये भी पढ़ें:बिगड़ती सेहत के बावजूद सुनीता विलियम्स रच रहीं इतिहास, बनाए दो अनोखे रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें:एक-दूसरे से प्यार… स्पेस में फंसीं सुनीता और उनके साथी पर क्या कह गए ट्रंप?

बीते दिनों एलन मस्क ने कह दिया था कि आईएसएस को अब हटाने का समय आ गया है। इसपर सुनीता विलियम्स ने बिना किसी का नाम लिए जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि आईएसएस अभी बेहतरीन स्थिति में है और वैज्ञानिकों के अनुसंधान के लिए अहम है। उन्होंने कहा, यह जगह बहुत अच्छी और अद्भुत है। ऐसे में इसे बंद करने का अभी सही समय नहीं आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।