Pakistan helped in catching the monster Trump said thank you in the US Parliament पाकिस्तान ने राक्षस को पकड़वाने में की मदद, ट्रंप ने अमेरिकी संसद में बोला थैंक्यू; क्या थी ये घटना?, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan helped in catching the monster Trump said thank you in the US Parliament

पाकिस्तान ने राक्षस को पकड़वाने में की मदद, ट्रंप ने अमेरिकी संसद में बोला थैंक्यू; क्या थी ये घटना?

  • यह घटना 26 अगस्त, 2021 को अफगानिस्तान के काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुई थी। उस समय अमेरिकी सेना अफगानिस्तान से अपनी वापसी पूरी कर रही थी।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, वाशिंगटन डीसीWed, 5 March 2025 11:15 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान ने राक्षस को पकड़वाने में की मदद, ट्रंप ने अमेरिकी संसद में बोला थैंक्यू; क्या थी ये घटना?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कांग्रेस (संसद) के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए एक खूंखार आतंकी को पकड़वाने में मदद करने के लिए पाकिस्तान का विशेष तौर पर धन्यवाद कहा। उन्होंने कि अमेरिका "कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद" के खिलाफ मजबूती से खड़ा है। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि साढ़े तीन साल पहले एबी गेट बम विस्फोट में 13 अमेरिकी सैनिकों और कई अन्य लोगों की हत्या करने वाले ISIS के शीर्ष आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस ऑपरेशन में सीआईए की खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई की गई, जिसमें पाकिस्तान सरकार का विशेष सहयोग रहा।

ट्रंप ने कहा, "आज रात मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि उस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार शीर्ष आतंकवादी को पकड़ लिया गया है और वह अब अमेरिकी न्याय की त्वरित तलवार का सामना करने के लिए यहां लाया जा रहा है।" उन्होंने पाकिस्तान सरकार को इस "राक्षस" को गिरफ्तार करने में मदद के लिए विशेष रूप से धन्यवाद दिया।

क्या था एबी गेट बम विस्फोट?

"एबी गेट बम विस्फोट" की घटना 26 अगस्त, 2021 को अफगानिस्तान के काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हुई थी। उस समय अमेरिकी सेना अफगानिस्तान से अपनी वापसी पूरी कर रही थी, और इस हमले में ISIS-खोरासान (ISIS-K) ने आत्मघाती बम विस्फोट किया था। इस हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों सहित लगभग 170 लोग मारे गए थे, और कई अन्य घायल हुए थे। यह हमला अमेरिकी इतिहास में सबसे घातक आतंकी हमलों में से एक माना जाता है, जो अफगानिस्तान से निकासी के अंतिम चरण में हुआ।

ये भी पढ़ें:पनामा और ग्रीनलैंड लेकर रहेंगे; ट्रंप के खतरनाक इरादे, पर जेलेंस्की की तारीफ
ये भी पढ़ें:गाजा में नई उम्मीद, अरब देशों ने बनाया मास्टरप्लान; ट्रंप की टेकओवर योजना खारिज

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान में कहा गया कि इस हमले के "शीर्ष आतंकवादी" को अब गिरफ्तार कर लिया गया है, जो 3.5 साल बाद एक बड़ी सफलता है। यह गिरफ्तारी सीआईए की खुफिया जानकारी और पाकिस्तान सरकार के सहयोग से संभव हुई। अधिकारियों ने अभी तक आतंकवादी के नाम और गिरफ्तारी के स्थान के बारे में विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि यह ऑपरेशन अंतरराष्ट्रीय सहयोग का परिणाम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।