यूक्रेन के न्यूक्लियर पावर प्लांट्स US को सौंप दें जेलेंस्की, ट्रंप क्यों दे रहें ऐसी सलाह?
- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिलहाल रूस और यूक्रेन के बीच समझौता कराने में जुटे हुए हैं। ट्रंप ने मंगलवार को रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बातचीत करने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति से भी बातचीत की। इस दौरान ट्रंप ने एक बड़ी मांग कर दी।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को सीजफायर समझौते को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत की है। इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन के सामने एक बड़ी मांग रख दी है जिसकी जानकारी खुद वाइट हाउस ने दी है। डोनाल्ड ट्रंप ने वोलोदिमीर जेलेंस्की को सुझाव दिया कि यूक्रेन को देश के अहम ऊर्जा संयंत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्हें अमेरिका को सौंप देना चाहिए। करीब एक घंटे तक चली इस बातचीत के दौरान जेलेंस्की ने कथित तौर पर अमेरिका द्वारा प्रस्तावित 30 दिवसीय युद्धविराम समझौते को मंजूरी दे दी है।
इससे एक दिन पहले ही ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से इस समझौते पर मंथन किया था। जेलेंस्की से बातचीत के बाद ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्होंने रूस और यूक्रेन के अनुरोध और जरूरत के मुताबिक बातचीत की है क्योंकि वह दोनों देशों के बीच जल्द से जल्द युद्ध-विराम समझौता चाहते हैं। ट्रंप ने कहा, ‘‘हम पूरी तरह से सही रास्ते पर हैं।’’
ट्रंप की सलाह
बातचीत के दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की को सुझाव दिया है कि अमेरिका को यूक्रेन के अहम ऊर्जा संयंत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनकी जिम्मेदारी अपने हाथ में ले लेना चाहिए। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज की ओर से वाइट हाउस में जारी बयान के अनुसार ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता की वजह से अमेरिका इन संयंत्रों को चलाने में बहुत मददगार हो सकता है। ट्रंप ने कहा, ‘‘उन संयंत्रों पर अमेरिकी स्वामित्व उसकी सुरक्षा के लिए सबसे अच्छा तरीका हो सकता है।’’
पुतिन ने अस्थाई युद्ध-विराम से किया है इनकार
वहीं ट्रंप ने मंगलवार को पुतिन से संभावित युद्ध-विराम के बारे में बात की थी। खबरों के मुताबिक इस बातचीत के बाद पुतिन ऊर्जा अवसंरचनाओं और बुनियादी ढांचों को निशाना न बनाने पर सहमत हो गए हैं। हालांकि पुतिन ने 30 दिन के अस्थाई युद्ध-विराम का समर्थन करने से इनकार कर दिया है।
जेलेंस्की ने लगाए आरोप
इस बीच यूक्रेन ने रूस पर इस बातचीत के बाद हमले करने के आरोप लगाए हैं। जेलेंस्की ने ट्रंप के साथ बातचीत से पहले बुधवार को कहा कि पुतिन का वादा वास्तविकता से बहुत अलग है, क्योंकि यूक्रेन पर रात भर ड्रोन हमले हुए हैं। हेलसिंकी में फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेलेंस्की ने कहा, ‘‘यहां तक कि कल रात भी पुतिन की ट्रंप के साथ बातचीत के बाद जब पुतिन ने कहा कि वह कथित तौर पर यूक्रेनी ऊर्जा प्रतिष्ठानों पर हमले रोकने के आदेश दे रहे हैं तब भी रात में 150 ड्रोन हमले किए गए और इस दौरान ऊर्जा संयंत्रों को निशाना बनाया गया।’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।